- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम को लेकर चेक करें स्टेटस
- रिपोर्ट के अनुसार, पहले आंसर की जारी होगी
- दो दिन के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा
UPTET Result 2022: Uttar Pradesh Basic Education Board, UPBEB Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET result 2021 को लेकर कभी भी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। एक रिर्पोट के अनुसार, पहले फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके दो दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, बता दें इससे पहले यूपीबीईबी ने खुद 23 फरवरी, 2022 को यूपीटेट फाइनल आंसर की और 25 फरवरी, 2022 को यूपीटेट रिजल्ट जारी करने की बात कही थी, हालांकि फिर सारा दिन इंतजार करने के बाद कोई अपडेट नहीं आया, इसके बाद खबर आई की यूपी इलेक्शन रिजल्ट जो कि 10 मार्च को जारी होने थे, उसके बाद यूपीटेट रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन इलेक्शन रिजल्ट आए एक माह होने को है और कोई भी आधिकारिक अपेडट नहीं आया है।
Uptet result kab aayega यूपीटीईटी रिजल्ट 2021 कब आएगा
इस बारे में सटीक तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यूपीटीईटी परिणाम updeled.gov.in पर जारी किए जाएंगे, और जैसे कोई आधिकारिक अपडेट आएगा आपको जल्द से जल्द टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल timesnowhindi.com/education पर भी डायरेक्ट लिंक के साथ जानकारी दे दी जाएगी।
Uptet result kaise dekhen यूपीटीईटी रिजल्ट कैसे देखें
- updeled.gov.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर या तो बाएं तरफ Important नाम के टेक्स्ट के नीचे संबंधित लिंक दिखाई देगा, या फिर आपको पेज के सेंटर में NOTIFICATIONS नाम के सेक्शन में फाइनल आंसर की या रिजल्ट को लेकर लिंक मिल सकता है।
- आप चाहें तो updeled.gov.in/DefaultTET.aspx इस यूआरएल का प्रयोग करके भी रिजल्ट पेज पर आ सकते हैं।
UPTET Result Date 2021 ऑब्जेक्शन प्रक्रिया में लगता है समय
UPBEB ने उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का मौका दिया था। इस दौरान कई ऑब्जेक्शन आए थे, नियम के मुताबिक जितने भी ऑब्जेक्शन आते हैं सभी पर विचार करना जरूरी होता है, इस प्रक्रिया के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाता है। बहरहाल, सूत्रों के अनुसार यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।