- लंबे समय से उम्मीदवारों को है यूपीटीईटी के अंतिम परिणाम का इंतजार।
- 25 फरवरी को यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी करने का प्रस्ताव स्थगित।
- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को लिखा पत्र।
UPTET Exam 2021 Result: यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर एक अपडेट चर्चा में बना हुआ है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का 25 फरवरी को यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी करने का प्रस्ताव स्थगित किया गया है। इससे रिजल्ट में और भी देरी हो सकती है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को लैटर लिखकर परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति की भी मांग की है।
इसके बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति के सामने रखा गया। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्थगित किए जाने की संस्तुति हुई।
Also Read: SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक में 48 वैकेंसी के लिए sbi.co.in पर आवेदन का अंतिम मौका
यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद इसकी अंतिम आंसर की डाउनलोड करने और रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिशिलय वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
Also Read: JEE Mains 2022 Exam Date: जेईई मेन 2022 कब है? परीक्षा को लेकर अब तक आए ये अपडेट
यूपी टेट परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा यानी 18,22,112 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे और इनमें 10,73,302 यानी 83.09 प्रतिशत उम्मीदवार प्राइमरी स्तर की परीक्षा का हिस्सा बने थे। इसके अलावा 7 लाख से ज्यादा यानी 7,48,810 के 85 फीसदी उम्मीदवार अपर प्राइमरी स्तर की परीक्षा का हिस्सा थे।