- 'द कश्मीर फाइल्स' खूब चर्चा में हैं
- अनुपम खेर फिल्म में अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा हैं
- असल जिंदगी में उनके पिता का नाम पुष्कर नाथ था
Anupam Kher Father Last Photo: अनुपम खेर इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म में अनुपम खेर ने एक कश्मीरी पंडित पुष्कर नाथ की भूमिका निभाई है। असल जिंदगी में उनके पिता का नाम पुष्कर नाथ था। दुनिया जहां लगातार द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात कर रही है, इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर ने अपने दिवंगत पिता के साथ अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है। इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में अनुपम पिता के साथ एक खूबसूरत पल शेयर कर रहे हैं।
अनुपम खेर ने इस शानदार फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'यह मेरे पिता #पुष्करनाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर थी। 11 दिनों के बाद उनका निधन हो गया था। पृथ्वी पर सबसे सरल आत्मा... कभी किसी का दिल दुखाया नहीं। अपनी दया से सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर में अपने घर जाना चाहता थे, लेकिन नहीं जा सके! हम उन्हें याद करते हैं! #TheKashmirFiles में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है।'
पढ़ें- Tattoo लवर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, शरीर पर गुदवा रखे हैं फैमली के नाम
दिल को छू लेने वाली तस्वीर और इसके साथ लिखे कैप्शन ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिलों को पिघला दिया है। अनुपम खेर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'एक बेटा अपने पिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि कला की सुंदरता के माध्यम से दे सकता है। जब बात दिल और आत्मा के करीब की हो, तो इसका मतलब दुनिया से होता है। द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों पुष्करनाथ की भूमिका को फिर से बनाकर, आपने अपने प्यारे पिता को एक शक्तिशाली और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। किसी दिन उनकी लालसा खत्म हो जाएगी क्योंकि उनके बेटे ने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने भारत को गहरी नींद से जगा दिया। आपके आदरणीय पिता की शांति के लिए प्रार्थना। आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आई एडोर यू सर। और आपके पिता आपको इस चरित्र में देखकर बहुत गर्व और अभिभूत होंगे।' आपको बता दें, फिल्म, द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म 1990 के नरसंहार और घाटी से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। इस वीकेंड फिल्म 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की कगार पर है।