- करण जौहर के बचाव में उतरे फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा
- राम गोपाल वर्मा बोले- सुशांत के सुसाइड के लिए करण को जिम्मेदार बताना गलत
- सुशांत के सुसाइड के बाद करण जौहर पर सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजूपत के सुसाइड से हर कोई हैरान है। सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक हर किसी के मन में यह सवाल है कि उन्होंने ये कदम आखिर क्यों उठाया? जहां एक तरफ लोग उनके निधन से सदमे में हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्ममेकर करण जौहर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर पर निशाना साध रहे हैं और उनका कहना है कि करण जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ाता देते हैं। जबकि बाहर से आने वाले दूसरे एक्टर्स के पास टैलेंट होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिलता।
राम गोपाल वर्मा बोले- करण को जिम्मेदार ठहराना गलत
इन सबके बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा करण के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जो भी हुआ उसके लिए करण जौहर को दोषी ठहराना गलत है। यह दिखाता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करता है, इसकी समझ का अभाव है। किसी भी दूसरे फिल्म मेकर की तरह ही यह करण की पसंद है कि वो किसके साथ काम करना चाहते हैं।
सुशांत के सुसाइड पर कही ये बात
रामगोपाल वर्मा ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर 12 साल तक फेम और पैसा पाने के बाद सुशांत ने इस वजह से अपनी जान ले ली क्योंकि उन्हें यह महसूस करवाया गया कि वो बाहर से आए हैं तो फिर हर दिन 100 एक्टर्स के सुसाइड को भी सही बताया जाएगा, जो सुशांत के आसपास तक भी नहीं पहुंच पाते।'
कुछ साल बाद लोग सुशांत को भी कहते इनसाइडर
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि अगले 15- 20 साल में सुशांत इनसाइडर बन जाते जब वो अपने बेटे को लॉन्च करते और कोई बाहर वाला प्रशांत उनपर (सुशांत को) आरोप लगाता जैसे इस समय सब करण जौहर पर लगा रहे हैं। राम गोपाल ने आगे लिखा, 'यहां कोई इनसाइडर और आउट साइडर नहीं है यह केवल ऑडियंस है जो फैसला करती है कि वो किसे पसंद करती है और किसे नहीं। फिल्मी परिवार कितने भी बड़े क्यों ना हों लेकिन उनके पास कभी इतनी ताकत नहीं हो सकती कि वो दर्शकों को प्रभावित कर सकें।'
सुशांत के सुसाइड पर करण ने किया था ये पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद करण जौहर ने उन्हें याद करते हुए उनकी तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, 'तुम्हारे इस कदम के लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं जो तुम्हारे साथ बीते एक साल से टच में नहीं रह पाया।'
मालूम हो कि 14 जून को सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। उनके सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर यह सवाल उठाया कि सुशांत को आखिर क्यों उनके काम का क्रेडिट नहीं दिया जा रहा था? आखिर क्यों उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म काय पो छे के लिए कोई भी अवॉर्ड नहीं दिया गया? कंगना के बाद डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बात की।