- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उनके साइकायट्रिस्ट पर लगे थे गंभीर आरोप
- डॉक्टर केसरी चावड़ा ने अब बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया
- डॉ. केसरी चावड़ा ने कहा कि उन्होंने सुशांत को लेकर कोई बयान नहीं दिया है
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से कई उनके सुसाइड को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
सुशांत के डॉक्टर पर भड़क गए थे लोग
इस बीच एक खबर आई जिसमें बताया गया कि सुशांत के साइकायट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) डॉ. केसरी चावड़ा ने कहा है कि उन्हें (सुशांत को) अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप का पछतावा था। इसके बाद लोगों ने डॉ. चावड़ा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखा। लोगों का कहना था कि सुशांत के साइकायट्रिस्ट को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी नहीं देनी चाहिए थी। इसे लेकर लोगों ने उनके खिलाफ गुस्सा भी निकाला।
डॉ. चावड़ा ने दी सफाई
अब डॉक्टर केसरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि जो भी आरोप उनपर लग रहे हैं वो गलत हैं और उन्होंने कहा कि सुशांत की पर्सनल लाइफ को लेकर ना ही उन्होंने कभी कोई पोस्ट किया है ना ही कोई बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि कभी भी क्लाइंट और डॉक्टर के बीच की बात को सार्वजनिक नहीं किया जाता और वो ये बात अच्छी तरह समझते हैं।
शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट
डॉ. चावड़ा ने इस पोस्ट के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे एक जर्नलिस्ट को बता रहे हैं कि डॉक्टर का बयान अब तक रिकॉर्ड नहीं किया गया है। मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और 14 जून को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।