- एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता के कमरे से मिला सुसाइड नोट
- प्रेक्षा ने लिखा- मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं सकती
- मालूम हो कि काम ना मिलने की वजह से 25 साल की प्रेक्षा डिप्रेशन में थीं
टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सोमवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेक्षा क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क और मेरी दुर्गा जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी थीं और इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपने घर इंदौर आ गईं थीं। 25 साल की प्रेक्षा के परिवार का कहना है कि काम ना मिलने की वजह से वो पिछले कुछ समय से परेशान थीं।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस को प्रेक्षा के कमरे से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा कि अपने मुश्किल समय में उन्होंने पॉजिटिव रहने की बहुत कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं। प्रेक्षा ने इस लेटर में लिखा, 'मेरे टूटे हुए सपनों में मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है, मेरे मरे हुए सपनों के साथ मैं नहीं जी सकती। इस नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की। अब मैं थक गई हूं।' मालूम हो कि पकाम ना मिलने की वजह से प्रेक्षा डिप्रेशन में थीं।
वॉट्सऐप पर लिखा था ये पोस्ट
प्रेक्षा काम ना मिलने की वजह से कितनी परेशान थीं इसका अंदाजा उनके आखिरी वॉट्सऐप स्टेटस से लगाया जा सकता है। प्रेक्षा ने वाट्सऐप पर अपना आखिरी स्टेटस लिखा था, 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।'
एक रात पहले काफी परेशान थीं प्रेक्षा
इंदौर में प्रेक्षा के घर के पास रहने वाले उनके कजिन ने बताया, 'वो बचपन से बहुत जिंदादिल थीं लेकिन बाद में वो शांत रहने लगीं। बीती रात को घर के लोग कार्ड खेल रहे थे लेकिन वो घर के दरवाजे पर बैठी थी। प्रेक्षा की मां ने उससे पूछा कि उसे क्या हुआ है लेकिन उसने कहा कि ठीक बै। रात करीब 10 बजे वो ऊपर अपने कमरे में सोने चली गई और इंस्टाग्राम पर एक मैसेज पोस्ट किया। अगले दिन जब प्रेक्षा की मम्मी उसे योगा क्लास के लिए जगाने गईं तो उसका कमरा अंदर से बंद था। बाद में जब उसका कमरा खोला गया तो वो पंखे से लटकी मिली।'
थियेटर में भी काम कर रही थीं प्रेक्षा
प्रेक्षा मेहता टीवी शोज के अलावा काफी समय से थियेटर में भी काम कर रही थीं। प्रेक्षा ने अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाटक ग्रुप ड्रामा फैक्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने मंटो का लिखा नाटक खोल दो सबसे पहला प्ले किया था। प्रेक्षा मेहता ने बूंदे, राक्षस, पार्टनर्स, हां, थ्रिल, अधूरी औरत, सूबसूरत बहू जैसे कई नाटकों में काम किया है।