- श्रीमान-श्रीमती के दो लीड स्टार रीमा लागू और जतिन कनकिया अब हमारे बीच नहीं है।
- दोनों का काफी कम उम्र में निधन हो गया था।
- रीमा लागू जहां 58 की उम्र में तो वहीं जतिन कनकिया 46 साल में दुनिया को अलविदा कह गए।
श्रीमान श्रीमती टीवी शो एक बार फिर से ऑनएयर होने जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को सार्थक बनाने के लिए एक बार फिर से इस हिट शो को टेलिकास्ट किया जाएगा। दूरदर्शन पर शो श्रीमान-श्रीमति हर रोज शाम 4-5 बजे ऑनएयर होगा। खुद शो के लीड स्टार राकेश बेदी ने इस खबर को कंफर्म किया है।
इस कॉमेडी शो में राकेश बेदी के अलावा जतिन कनकिया, रीमा लागू और अर्चना पूरन सिंह भी लीड में थे। दुखद बात ये है कि श्रीमान-श्रीमती के दो लीड स्टार रीमा लागू और जतिन कनकिया अब हमारे बीच नहीं है। दोनों का काफी कम उम्र में निधन हो गया था। रीमा लागू जहां 58 की उम्र में तो वहीं जतिन कनकिया 46 साल में दुनिया को अलविदा कह गए।
साल 1953 में जन्मे फेमस एक्टर जतिन कनकिया की 1999 में डेथ हो गई। उस वक्त जतिन एक फेमस स्टार और घर-घर पहचाना जाने वाला नाम बन चुके थे। श्रीमान-श्रीमती में जतिन ने केशव कुलकर्णी का लीड रोल निभाया था।
जानकर हैरानी होगी कि जतिन ने इसी शो से एक्टिंग डेब्यू किया था। बाद में वो हम पांच, मिर्च मसाला, पड़ोसन, येस बॉस, पीछा करो, तेजस, अघोरी, चश्मे बद्दूर जैसे फेमस शोज में नजर आए।
जिस साल जतिन कनकिया की डेथ हुई वो एक साथ 5 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इनमें 2 टीवी शो चश्मे बद्दूर, डोंट वरी हो जाएगा थे और तीन बॉलीवुड फिल्म खूबसूरत, हम साथ साथ हैं, त्रिशक्ति थीं। इसी साल यानी 1999 में अचानक ही जतिन कनकिया की मौत की खबर आई। जिसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए। बताया गया जतिन की मौत पेनक्रिएटिक कैंसर से हुई थी। सिर्फ डोंट वरी हो जाएगा एक ऐसा टीवी शो था जो उनकी मौत के अगले साल 2000 तक ऑन एयर रहा था।