लाइव टीवी

गर्मियों में टैनिंग दूर करने के लिये लगाएं ये हर्बल फेस पैक, 15 मिनट में निखर जाएगी त्‍वचा 

Updated May 15, 2019 | 15:54 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

गर्मियों की वजह से अगर स्‍किन टैनिंग की समस्‍या हो गई है तो आप हर्बल पैक का प्रयोग कर सकती हैं। यह हर्बल फेस पैक मुंहासों और फुंसियों के इलाज में भी बहुत प्रभावी हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Skin Whitening Face Pack

एक रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है कि 88% महिलाएं अपनी त्वचा के लिए सही उत्पादों का चयन नहीं कर पातीं। जरूरी नहीं है कि बाजार में उपलब्ध सभी प्रकार के स्किनकेयर प्रोडक्‍ट्स आपकी स्‍किन के लिये ही बने हों। प्राकृतिक सामग्रियां आपके चेहरे के लिये जिस प्रकार से काम करेंगी वह कोई भी बाजारू प्रोडक्‍ट नहीं कर पाएगा। 

इन प्राकृतिक चीजों में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इसलिये आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो आपके चेहरे को न सिर्फ प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज करेंगे बल्‍कि नियमित उपयोग के साथ आपकी त्वचा की रंगत भी दमक उठेगी। यह हर्बल फेस पैक मुंहासों और फुंसियों के इलाज में भी बहुत प्रभावी हैं।

गर्मियों में टैनिंग दूर करने के लिये लगाएं ये हर्बल फेस पैक

1. हल्‍दी और बेसन फेस पैक 
सामग्री- 

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • ½ चम्मच हल्दी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

बनाने की विधि- सभी सामग्रियों को मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

2. चंदन का मास्क
सामग्री- 

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच शहद

बनाने की विधि- चंदन पाउडर को शहद के साथ मिलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें और पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें। आप इसे सप्ताह में तीन बार लगा सकती हैं। 

3. मैरीगोल्ड फेस पैक
सामग्री- 

  • 2 गेंदे के फूल (पिसे हुए)
  • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
  • ½ बड़ा चम्मच दही
  • ½ चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि- गेंदे की पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बना लें। इसमें चंदन पाउडर, दही और नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धोएं। आपको इसे हफ्ते में दो बार यूज करना है। 

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।