- एंटीबॉडी तैयार करने में आ रहे हैं कोरोना वैक्सीन के शानदार नतीजे
- पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ के मुताबिक 1000 रुपये के लगभग होगी भारत में कीमत
- भारत में जल्द ही ऑक्सफोर्ड की इस दवा के पहुंचने की है उम्मीद
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अच्छी खबर सामने है। यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और ट्रायल में इसके शानदार नतीजे सामने आए हैं। ट्रायल के दौरान यह बात सामने निकलकर आई है कि यह वैक्सीन ह एंटीबॉडी भी तैयार करती है और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने का भी काम करती है। ट्रायल के पहले चरण के तहत अप्रैल और मई में ब्रिटेन के अस्पतालों में 18 से 55 साल के 1077 स्वस्थ लोगों को टीके की खुराक दी गयी जो सफल रही। ऐसे में अब हर किसी की नजर इस वैक्सीन पर टिकी हुई है, विशेषकर भारत की। लोगों के मन में तमाम ऐसे सवाल हैं, जैसे- यह भारत में कब तक उपलब्ध होगी और इसकी कीमत क्या होगी। यहां हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
भारत में कब होगी उपलब्ध
ऑक्सफोर्ड की इसी बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्य में कहा, 'फिलहाल हम एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जो कि चरण- III नैदानिक परीक्षणों से गुजर रहा है। इसके अलावा, हम अगस्त 2020 में भारत में इसका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू करेंगे।'
उन्होंने आगे बताया, 'परीक्षणों की सफलता के आधार पर, हम इस साल के अंत तक वैक्सीन लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा, एस्ट्राज़ेनेका के साथ हमारे समझौते के अनुसार, हम भारत और दुनिया के अन्य निम्न-मध्यम-आय वाले देशों के लिए एक बिलियन खुराक बनाना शुरू करेंगे। मेरा मानना है कि अगले साल की पहली तिमाही तक यह आम जनता तक उपलब्ध होगी।'
कितनी होगी दवा की कीमत
इस इंटरव्यू के दौरान पूनावाला ने भारत में इस वैक्सीन की कीमत को लेकर पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'टीके की कीमत के बारे में अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, हम इसे 1,000 रुपये से कम रखेंगे। हमारा उद्देश्य एक प्रभावशाली और सस्ती वैक्सीन प्रदान करना है। हम निश्चित हैं कि इसे बिना किसी शुल्क के सरकारों द्वारा खरीदा और वितरित किया जाएगा।'