लाइव टीवी

Covid 4th wave: भारत में फिर से कोरोना ने पकड़ी अपनी रफ्तार, इस बार खांसी बुखार की जगह दिख रहे हैं ये लक्षण

Updated Jun 14, 2022 | 20:21 IST

Coronavirus 4th wave in India, Covid new symptoms: पिछले कुछ दिनों से भारत में फिर से कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार इस बार खांसी-बुखार की जगह नए लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। इन लक्षणों को देखने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं।

Loading ...
कोरोना की चौथी लहर के नाखूनों पर दिखे ये लक्षण
मुख्य बातें
  • भारत में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले
  • एक्सपर्ट के अनुसार रूप बदलने से लक्षणों में भी आ रहा है फर्क
  • ये लक्षण दिखते ही डॉक्टर से तुरंत करें संपर्क

Covid Fourth Wave in India: इन दिनों भारत में कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। जिस तरह कोरोना के नए मामलों की संख्या में रोजाना करीब दो हजार का इजाफा हो रहा है इसे चोथी लहर कहा जा सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार इस बार ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.4 और बीए.5 की वजह सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। आपको बता दे इस वजह से इस बार नए लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। ये वायरस फेफड़े को ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्से को भी डैमेज कर सकता हैं। यदि आपको कोरोना की चौथी लहर से खुद को बचाना चाहते हैं, तो ऐसा लक्षण दिखने पर कोविट टेस्ट जरूर करवाएं।

Lemon for Uric Acid: बढ़ गया है यूरिक एसिड? कंट्रोल करने के लिए इस तरह पिएं नींबू पानी

Covid Fourth wave के लक्षण

1.नाखूनों और पैर की उंगलियों पर खांचे जैसे निशान का हो जाना

2. सभी नाखूनों पर सफेद रेखाएं हो जाना

3.नाखून के अंत में नारंगी रंग होना

4. नाखून में लाल रंग का निशान होना

5. हाथ-पैर की उंगलियों में जलन और खुजली होना

6.पैर की उंगलियों के नाखूनों में झुनझुनी और सनसनी होना

7. नाखूनों का छिल जाना

Alert! खाने को जहर बना सकती हैं आपकी ये आदतें


ये हैं कोरोना के सबसे ज्यादा दिखने वाले लक्षण

इस बार कोरोना संक्रमित होने पर नाखून में लाल रंग का आधा चांद जैसा निशान बन जा रहा है। ऐसे निशान दिखने पर आपको तुरंत कोविड-19 टेस्ट करवाने चाहिए।

इन बातों पर भी दें ध्यान

आपको बता दें नाखूनों में लाल नारंगी निशान होने को लेकर अब तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। इसके कुछ और भी वजह हो सकते है।

डिस्क्लेमर:  यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हैं। ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।