लाइव टीवी

प्रेग्नेंट महिलाएं ना करें मेकअप, इन प्रोडक्‍ट्स से बेबी पर पड़ सकता है बेहद बुरा असर

Updated Sep 09, 2018 | 14:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

प्रेग्नेंसी का टाइम बहुत ही सतर्कता से भरा होना चाहिए। मां जो खाती है, सोचती है और जो करती है उसका असर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है। इसलिये मां को बेहद सावधानी और संयम रखने की जरूरत होती है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspThinkstock
Dangerous Makeup products to Avoid During Pregnancy

Dangerous Makeup products to Avoid During Pregnancy: प्रेग्नेंसी का पीरियड बहुत ही सेंसिटिव होता है। किसी भी चीज का असर तुरंत शिशु पर पड़ता है। फूडिंग हैबिट से लेकर अपने रोज के काम करने का तरीका तक बदलना पड़ता है। ठीक उसी तरह इन दिनों में आपको अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को भी अल्‍विदा कह देना चाहिए। 

प्रेग्नेंसी में कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो आपसे ज्यादा बच्चे पर बुरा असर डाल सकते हैं। कुछ क्रीम्‍स और लोशन्‍स में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो प्रेग्नेंसी में बिलकुल यूज नहीं करना चाहिए। तो सैलून कम से कम 9 मंथ्स के लिए छोड़ दें। चलिये जाने क्या हैं और वे चीज़ें, जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है –

Also read: गर्भावस्था के दौरान अगर की ये 7 गलतियां, तो आपके साथ बेबी की जान को होगा ये खतरा
 

रेटिनल पाल्मिटेट युक्त सनस्क्रीन
रेटिनल पाल्मिटेट या विटामिन ए पाल्मिटेट युक्त वाले सनस्क्रीन को यूज बिलकुल न करें। ये सनस्क्रीन धूप में आते ही नकारात्मक असर करता है। ये कैंसर तक का कारण बन सकता है। या तो प्रिग्नेंसी के दौरान सनस्क्रीन का यूज न करें या तो सनस्क्रीन खरीदते हुए यह ध्यान दें कि इसमें ये दो केमिकल्स का यूज बिलकुल न हुआ हो।

फेयरनेस क्रीम न लगाएं
वैसे तो फेयरनेस क्रीम का यूज कभी भी नहीं करना चाहिए लेकिन प्रेग्नेंसी में खास तौर से इसे लगाने से बचें। इसमें कई हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो आपके साथ आपके बच्चे के लिए भी नुकसान दायक होंगे। हाइड्रोक्योनोन - चेहरा लाल होना, स्किन कैंसर, त्वचा जलना, रूखापन, दरारें पड़ना, खून निकलना, गड्ढे पड़ना। बेटामेटनासोन, क्लोबेटासोल, फ्लूओसीलोन जैसे केमिकल्स होते हैं जो चेहरे पर खुजली, रूखापन, जलन, स्किन में खिंचाव, मुहासे, गड्ढे पड़ना जैसे साइड इफेक्ट छोड़ते हैं।

हेयर रिमूवर क्रीम से बचें
हेयर रिमूवल क्रीम में थियोग्‍लाइकोलिक एसिड पाया जाता है, और ये कैमिकल गर्भावस्‍था के दिनों में बच्‍चे और मां दोनों के लिए ही सेफ नहीं होती है। बजाए इसके आप किसी प्राकृतिक हेयर रिमूवल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Also read: प्रेग्नेंसी में भूल कर भी ना खाएं पैरासिटामॉल, वरना संतान को भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम

डियो और परफ्यूम्स यूज न करें
प्रेग्नेंसी के दिनों में तेज खुशबू वाले डियो और पर्फ्यूम से दूर रहें। ये शिशु के हार्मोन्स में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। रूम फ्रेशनर, डिओ परफ्यूम्स के साथ ही अगरबत्ती के धुंए से भी बचें।

प्रेग्नेंसी में टैटू बिलकुल नहीं
भले ही आपको टैटू बेहद पसंद हों, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान टैटू न बनवाएं। इससे बच्‍चे को नुकसान हो सकता है। इससे इंफेक्शन फैल सकता है और ये आपके साथ आपके बच्चे के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।