लाइव टीवी

पान के पत्तों में छुपा है इन बीमारियों का इलाज, जानें इसके बेशुमार फायदे

Updated May 26, 2019 | 15:49 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

अगर आप पान खाने से इसलिए बचते हैं क्योंकि ये बेकार और लत लगाने वाली चीज लगती है तो आपकी ये धारणा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बदल जाएगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Betel Leaf

पान के पत्ते भी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। पान खाना कई बीमारियों को दूर कर सकता है। अब आपको ये लग सकता है कि जिसे खाने से दांत तक गंदे हो जाते हैं वह कैसे सेहत के लिए अच्छा होगा। तो आपका यहां तक सोचना जरूर सही है कि पान में अगर चूना या सुर्ती मिला ली जाए तो वह फायदे की जगह नुकसान कर सकती है लेकिन अगर पान के पत्तों को इनके बिना कई अन्य चीजों केसाथ मिला कर खाया जाए तो ये सेहत के लिए फायदेमंद हो जाती है। पान के पत्ते शरीर में होने वाले कई रोगों से बचा सकते हैं।

दांतों की बीमारी से लेकर सर्दी जुकाम, सिरदर्द और थकान कमजोरी तक में ये बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा भी इनके बहुत से आयुर्वेदिक गुण हैं। पान के पत्तों का प्रयोग प्राचीन काल से औषधिय के रूप में भी किया जाता है। याद रखें पान खाना तभी सही नहीं होता जब इसमें स्वाद और सुगंध के लिए हानिकारक चीजें मिला ली जाती हैं। तो आइए आज पान के औषधिय गुणों के बारे में जानें।

पान के पत्तों में छुपा है इन बीमारियों का इलाज, ये हैं फायदे

मसूड़ों और दांतों के दर्द को करता है सही
अगर आपको मसूड़ों में समस्या है या दांतों में दर्द हो तो आप पान के पत्तों में दस ग्राम कपूर मिला लें। पान के पत्ते हरे होने चाहिए पीले नहीं। अब इन पत्तों को खूब चबा-चबा कर खा जाएं। ये आपकी समस्या को दूर कर देंगे। ये पायरिया रोग में भी बहुत कारगर है।

जोड़ों के दर्द या चोट लगने पर
अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता हो या आपको चोट लग गई हो तो आपको पान के पत्ते को घी लगाकर तवे पर गर्म करना चाहिए और उसे गर्म गर्म ही चोट या दर्द वाली जगह पर सिकाई करनी चाहिए। इससे बहुत लाभ होता है।

छाले पड़ने पर खूब खाएं पान
अगर मुंह में छाले पड़ गए हों तो पान खाना चाहिए। लेकिन इस पान में केवल घी लगी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ भी न लगाएं।

जुकाम होने पर भी खाएं
जुकाम होने पर पान के पत्तों में लौंग डालकर खाएं। अगर ज्यादा कड़वा लगे तो आप इसमें धागे वाली मिश्री मिला सकते हैं।

सांस की बीमारी या सीने में जकड़न हो तो
सांस लेने में दिक्कत हो या सीने में जकड़न हो गई हो तो आप उसे घी या तेल लगे पान के पत्ते को गुनगुना सेंक कर सीने पर रखें। इससे कफ पिघल जाएगी और सीना हल्का होगा। इसके बाद सीने को किसी गर्म कपड़े से ढक कर ही रखें।

सिर में अगर हो जाए दर्द
जिस किसी को भी बार-बार सिरदर्द की समस्या होती है उन्हें इसके पत्ते को अपने सिर पर लगाना चाहिए। अगर दर्द ज्यादा हो तो आप इसके रस को पीस कर भी माथे पर लगा सकते हैं।

सुस्ती, थकान और अनिद्रा से राहत
पान के पत्तों में इलायची, पिपरमिंट, लौंग,गुलकंद या शहद मिला कर खाएं। ये आपकी थकान, सुस्ती और नींद न आने की समस्याओं को दूर कर देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।