लाइव टीवी

War Movie: फिल्‍म 'वॉर' में हॉट लुक से सरप्राइज देंगी वाणी कपूर, जानें कितनी कड़ी मेहनत कर बनाई बिकिनी बॉडी

Updated Oct 02, 2019 | 09:42 IST |

फिल्‍म 'वॉर' (War) के लिये वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने कड़ी मेहनत की है। उनकी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने बताया कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 10 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग कर परफेक्ट शेप पाया है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
vaani kapoor
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 10 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग ली
  • वॉर फिल्‍म के गाने 'घुंघरू' में वाणी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है
  • वाणी ने बिना डुप्लीकेट के इस खतरनाक डांस को किया

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है। फिल्‍म बहुत ही खूबसूरत लोकेशंस पर शूट की गई है। एक ओर जहां फैंस ऋतिक और टाइगर का एक्‍शन सीन देख कर हैरान हैं वहीं, दूसरी ओर वाणी कपूर अपनी हॉट बॉडी और फिटनेस लेवल के दम पर सभी के दिलों पर अभी से ही राज करती रही हैं।

इस परफेक्ट बिकिनी बॉडी को पाने के लिए वाणी ने कड़ी मेहनत की है। उनकी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने बताया कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 10 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग कर परफेक्ट शेप पाया है। वॉर फिल्‍म के गाने 'घुंघरू' में वाणी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। इस गाने पर अपने डांस स्टेप्स के लिए वह सोशल मीडिया पर काफी तारीफ बटोर चुकी हैं। इस गाने पर डांस करने के लिए वाणी कपूर ने कोरियोग्राफर यास्मीन कराचीवाला से कठिन ट्रेनिंग ली और और कुछ स्टंट भी सीखे। यास्मीन कराचीवाला ने वाणी कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि- वाणी ने बिना डुप्लीकेट के इस खतरनाक डांस को किया।

वाणी का डेडिकेशन देख कोरियोग्राफर भी रह गई थीं हैरान 
यास्मीन कराचीवाल कहती हैं कि इस गाने पर डांस के लिए हमने तीन महीने तक रिहर्सल किया। मैंने बहुत से गानों के लिए कोरियोग्राफी की है लेकिन यह उनमें से सबसे कठिन था। मुझे लगता है कि शायद पहली बार किसी अभिनेत्री ने  ह्वील और एरियल रोटेटिंग पोल लेकर किसी गाने के लिए रिहर्सल किया है। इसके लिए उसने किसी डुप्लीकेट का सहारा नहीं लिया।

कई बार चोट लगने के बावजूद किया स्टंट
कोरियोग्राफर ने कहा कि वाणी बहुत मेहनती अभिनेत्री हैं और जिस लगन से उसने डांस किया, उसे देखकर मैं दंग रह गयी। रिहर्सल करते हुए वह कई बार गिरी और हर बार उसे चोट भी लगी। यह डांस काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन उसने हार नहीं मानी और ना ही एक भी दिन रिहर्सल छोड़ी। यह उसकी समर्पण और कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया और गाने पर उसने जबरदस्त डांस किया। उसने जिस तरह से डांस किया है मुझे उस पर गर्व महसूस हो रहा है।

10 हफ्तों तक कड़ी महनत कर पाई बिकिनी बॉडी
वॉर में फिट दिखने के लिये वाणी का कमिटमेंट का लेवल जबरदस्त था। यास्मीन कराचीवाल ने बताया- 'वाणी के वर्कआउट में पिलाटे, जिम और उसके बाद कार्डियो करना शामिल था। पिलाटे में मैंने अलग-अलग तरह के प्रोग्राम डिजाइन किए थे, जिनमें पिलाटे की सर्किट ट्रेनिंग और पिलाटे की फंक्शनल ट्रेनिंग थी। मैंने 20:20:20 वर्कआउट तैयार किया था, जिसमें उन्होंने 20 मिनट लैग, 20 मिनट एबडोमिनल्स, 20 मिनट अपर बॉडी पर वर्कआउट किया। हमने द रिफॉर्मर, द कैडिलैक, द बोधि, द चेयर, द मोटर, मैट की एक्सरसाइज, द कोरलाइन जैसी अलग-अलग मशीनों पर भी काम किया। पिलाटे में हमने एक बीच बॉडी सर्किट भी शामिल किया था।'

हैवी वेट ट्रेनिंग से लेकर पिलाटे कर बनाया बेहतरीन फिगर 
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने जानकारी दी, 'जिम में वाणी ने हैवी वेट ट्रेनिंग की, जो बॉडी पार्ट ट्रेनिंग थी और अन्य दिनों में फंक्शनल ट्रेनिंग की। मैंने इसे टीआरएक्स, बोधि, पावर पिलाटे, मेडिसिन बॉल्स, स्विस बॉल्स के साथ मिक्स करने की कोशिश की। हमने स्किल मिल, ट्रेड क्लाइम्बर, ट्रेडमिल, कार्डियोवैस्क्युलर ट्रेनिंग के लिए इलिप्टिकल और एड्रेनेलाईन बाइक पर काम करने की भी कोशिश की।'

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।