कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह से डरावनी खबरे आ रही हैं। हर किसी के मन में इसके संक्रमण को लेकर डर बैठ गया है। माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता सता रही है। कोरोना से बचने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। चिंता या डरने की जगह बच्चों को सावधानी बरतने के लिए समझाएं। उन्हें लगातार हाथ धोने के लिए कहते रहें। इसी के साथ अगर किसी भी तरह के लक्षण दिखते हैं तो खुलकर उनसे बात करें और उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं। बच्चों को मानसिक रुप से मजबूत रखने का प्रयास करें। कोरोना से अपने बच्चों को बचाने के लिए यूनिसेफ का यह वीडियो जरूर देखें।