लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar,चीन ने तैनात किए 60,000 सैनिक, पंचतत्व में विलीन हुए पासवान, पढ़ें 10 अक्टूबर की अहम खबरें

Updated Oct 10, 2020 | 19:11 IST

Hindi Samachar, News, 10 अक्टूबर 2020:  बिहार के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। वहीं चीन ने एलएसी पर 60,000 सैनिक तैनात कर दिए हैं। पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें :

Loading ...
10 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Aaj ke samachar: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और अब ये गिरकर 9 लाख से नीचे आ गए हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं राजस्थान के करौली में एक पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 10 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार :

बेटे पर टूटा ऐसा दुखों का पहाड़, पिता को मुखाग्नि देकर बेसुध होकर गिर पड़े चिराग पासवान

बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा। बेटे चिराग पासवान ने मुखाग्नि दी। इसके बाद वो बेसुध होकर गिर पड़े। पढ़ें पूरी खबर

बाज नहीं आ रहा है चीन, अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने बताया-LAC पर तैनात किए 60,000 सैनिक

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा, चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर 60 हजार सैनिकों की तैनाती कर रखी है, उन्होंने ये बात एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। पढ़ें पूरी खबर

Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 72 हजार से अधिक केस, एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख से नीचे

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पहले की तुलना में कुछ कमी आ रही है लेकिन इसे स्थायी नहीं कहा जा सकता है। संक्रमण के 73,272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,79,423 हो गई है। इस दौरान कोरोना वायरस की वजह से 926 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गई। 8,83,185 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 59,88,822 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

Hathras Case: नकली भाभी बनकर पीड़िता के घर कई दिन रही थी महिला, नक्सल कनेक्शन आया सामने!

हाथरस केस में लगातार कई खुलासे हो रहे है। अब एक नये खुलासे में पता चला है कि पीड़ित परिवार के घर में एक फर्जी महिला रिश्तेदार ने भी डेरा डाला हुआ था। पढ़ें पूरी खबर

लड़की से दोस्ती रखने के लिए शख्स की पीट-पीट कर ली जान

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके मे एक लड़की के साथ कथित तौर पर दोस्ती करने के चलते एक 18 साल के एक शख्स की लोगों ने खूब जमकर पिटाई की। उसे लोगों ने बेरहमी से इतना मारा कि पिटाई से उसकी जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर

PM Narendra Modi की बायोपिक के साथ 15 अक्‍टूबर को खुलेंगे सिनेमाघर, दोबारा रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय की फ‍िल्‍म

कोरोना वायरस की वजह से सात महीने तक स‍िनेमाघर बंद रहे और अब केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी कर सिनेमाघर, थिएटर और मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के साथ 15 अक्‍टूबर को स‍िनेमाघर खुलने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

शर्मनाक:  CSK के IPLमैच हारने पर धोनी की बेटी को मिली रेप की धमकी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक ने तो सारी हदें पार करते हुए सोशल मीडिया पर धोनी की बेटी को रेप तक की धमकी दे डाली। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।