नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कोविड वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी दी और कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारों के समन्वय से काम आगे बढ़ रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में हरा दिया है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ा प्रतिरोध जताया है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी, एआईएमआईएम को टक्कर देती नजर आ रही है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 4 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
Farmers Protest: 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान, अपनी मांगों पर डटे किसान
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एचएस लखोवाल ने सिंघू बॉर्डर पर कहा कि गुरुवार को हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाएंगे। हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ दमनकारी नीति बर्दाश्त नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
अगले कुछ हफ्तों में जाएगी तैयार हो जाएगी वैक्सीन, वैज्ञानिकों की हरी झंडी के बाद टीकाकरण अभियान- PM
पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड वैक्सीन तैयार हो जाएगी और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही टीकाकरण के अभियान को शुरू कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
India vs Australia 1st T20I: चहल-नटराजन के सामने पस्त हुए कंगारू, भारत ने 11 रन से जीता पहला टी20
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में हरा दिया है। मानुका ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से शिकस्त दी। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 289 रन बनाकर 150 रन ही बना पाई। पढ़ें पूरी खबर
'आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं',किसान प्रदर्शन पर ट्रूडो के बयान से भारत नाराज, जताया कड़ा ऐतराज
कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों के के विरोध प्रदर्शन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर दो टूक कहा कि आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
चीन से तनाव के बीच आकाश मिसाइल की क्षमता को वायुसेना ने परखा, दुश्मन के फाइटर प्लेन को किया तबाह
भारतीय वायुसेना ने साबित किया है कि वो किस तरह से दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है। इस समय जब एलएसी पर चीन के साथ भारत का तनाव है उसके बीच भारतीय वायुसेना अपनी क्षमता को लगातार परख रही है। आईएएफ ने 10 आकाश मिसाइल के जरिए दुश्मनों के फाइटर प्लेन को अलग अलग पोजिशन में मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर
हैदराबाद निकाय चुनाव : टीआरएस सबसे आगे, एआईएमआईएम को बीजेपी ने दी टक्कर
ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के 150 में से 99 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं। टीआरएस ने 41, बीजेपी ने 22, एआईएमआईएम ने 34 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं।जीएचएमसी चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को दर्शाते हुए, पार्टी नेता एनवी सुभाष ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा तेलंगाना में अगली सरकार बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर
एर्दोगन की बड़ी साजिश, कश्मीर को काराबाख बनाना चाहते हैं : रिपोर्ट
तुर्की और पाकिस्तान दोनों ने मिलकर कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए साजिश का एक बड़ा ताना-बाना बुना है। इस साजिश का खुलासा ग्रीस के पत्रकार एंड्रिएस माउंटजोउरालियास ने अपनी रिपोर्ट में किया है। एंड्रिएस ने अपनी 'एरोदगान सेंड्स मर्सेनरीज टू कश्मीर' नाम की रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस की चपेट में आए वरुण धवन और नीतू कपूर, अनिल कपूर ने बताया अपनी सेहत का हाल
फिल्म जुग जुग जियो के लिए चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं फिल्ममेकर राज मेहता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर