लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 7 फरवरी: उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से तबाही, बंगाल में PM मोदी, पढ़ें दिनभर की खबरें

Updated Feb 07, 2021 | 19:49 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 7 फरवरी: उत्‍तराखंड के चमोली जिले में ग्‍लेशियर टूटने से कई नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीएमसी पर जमकर बरसे। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Loading ...
7 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली : उत्‍तराखंड के चमोली जिले में ग्‍लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। चमोली जिले में बाढ़ से 100-150 लोगों के हताहत होने की आशंका है। बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे, जहां उन्‍होंने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार की जमकर आलोचना की। रविचंद्रन अश्निन इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लेकर दिग्गज भारतीय गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 7 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

उत्‍तराखंड में ग्लेशियर टूटने से तबाही, 10 शव मिले, सैकड़ों लापता, हालात पर PM की नजर

उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आज हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि चमोली जिले में बाढ़ से 100-150 लोगों के हताहत होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

...तो लंबी लड़ाई की तैयारी में किसान, 'तू डाल-डाल मैं पात-पात' की तर्ज पर चल रहा आंदोलन

किसान आंदोलन की तपिश देश में लंबे समय से महसूस की जा रही है, इस बार का ये आंदोलन खासा बड़ा हो चुका है और किसानों को दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन करते हुए लंबा वक्त हो गया है। बीच-बीच में सरकार की तरफ से सुलह की कोशिशें हुईं लेकिन वो परवान नहीं चढ़ पाई। पढ़ें पूरी खबर

'राम कार्ड' से सत्ता से बेदखल होंगी ममता बनर्जी? PM मोदी ने इस तरह लिया TMC को निशाने पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने यहां राम का जिक्र कर टीएमसी और मम ता बनर्जी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता 'राम कार्ड' दिखाकर टीएमसी को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

उत्‍तराखंड में कैसे टूटा ग्‍लेशियर, क्या होते हैं हिमखंड और टूटने पर क्या तबाही लाते हैं, जानें सब

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की खबर है पानी के तेज बहाव के मद्देनजर कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया। पानी के बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। चमोली प्रशासन ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

एशिया में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्निन अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में संघर्ष करते दिखाई दिए। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 55.1 ओवर गेंदबाजी की और 146 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके अश्विन ने इंग्लैड की पारी का अंत किया। पढ़ें पूरी खबर

'लोकप्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता हैं मोदी', जानिए SC के जज ने पीएम की तारीफ में और क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से डाक टिकट जारी किया। इस समारोह के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एम. आर शाह भी मौजूद थे और उन्होंने पीएम मोदी की की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे लोकप्रिय, प्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता बताया। पढ़ें पूरी खबर

रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई, हालांकि ये हादसा बड़ा नहीं हो पाया क्योंकि वक्त रहते स्टेशन स्टाफ की नजर पड़ गई और ये हादसा टल गया बताया जा रहा है कि ट्रेन जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी स्टेशन के स्टाफ ने ट्रेन में पीछे से चौथे वैगन में आग देखी। पढ़ें पूरी खबर

जब करण जौहर ने इस फिल्म की नाकामी का जिम्मेदार महेश भट्ट को ठहराया, बताया था एक लापरवाह डायरेक्टर

करण जौहर ने दो दशक पहले महेश भट्ट को एक लापरवाह डायरेक्टर बताया था। उन्होंने यह बात अपने पिता की एक फिल्म नाकाम होने के बाद कही थी, जिसके निर्देशन महेश ने किया था। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।