लाइव टीवी

Goa Trip:गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर है काम की, सरकार ने टूरिस्टों को लेकर किया ये ऐलान

Updated Jun 17, 2021 | 16:16 IST

Are you Planning a trip to Goa:गोवा टूरिज्म के लिहाज से बेहद अहम है, लेकिन कोरोना संकट की वजह से अभी वहां जाने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी जबतक टीकाकरण अभियान पूरा नहीं हो जाता।

Loading ...
गोवा को टूरिस्टों का इंतजार
मुख्य बातें
  • गोवा तब तक पर्यटन के लिए नहीं खुलेगा, जब तक कि राज्य के लोग पहला टीका नहीं लगवा लेते
  • सरकार 30 जुलाई तक पहले टीकाकरण के 100 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य लेकर चल रही है
  • पर्यटन को खोलने से संबंधित कोई भी निर्णय 30 जुलाई के बाद ही होगा

नई दिल्ली : गोवा शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Goa Tourist Destination) है और यहां जाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है लोग वहां के शांत नीले समंदर (Sea Beach) के किनारे अच्छी शाम बिताना चाहते हैं वहां मौज मस्ती करने की इच्छा तमाम लोगों की होती है। लेकिन कोरोना संकट की वजह से देश की टूरिज्म इंडस्ट्रीज का हाल बेहतर नहीं है और गोवा भी इससे अछूता नहीं है वहां राज्य सरकार ने अब ऐलान किया है कि जबतक गोवा में सबको पहली कोरोना टीके की डोज नहीं लगती है तब तक राज्य में पर्यटन बंद रहेगा।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कहा कि गोवा तब तक पर्यटन के लिए नहीं खुलेगा, जब तक कि राज्य के लोग पूरी तरह से सभी पहला टीका नहीं लगा लेते। सावंत ने यह भी कहा कि गोवा सरकार 30 जुलाई तक पहले टीकाकरण के 100 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य लेकर चल रही है।

सावंत ने कहा, '' जब तक टीकाकरण की पहली खुराक पूरी नहीं हो जाती, तब तक पर्यटन शुरू करने की कोई योजना नहीं है। हमारा लक्ष्य इसे 30 जुलाई तक पूरा करने का है।''गोवा सरकार के चल रहे टीका उत्सव 3.0 का उद्देश्य राज्य में सभी वयस्कों के लिए पहले टीके के डोज का 100 प्रतिशत दर करना है।

दिसंबर 2020 में गोवा पर्यटन मंत्रालय और एक कंसल्टेंसी फर्म द्वारा संकलित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि राज्य के पर्यटन उद्योग को COVID-19 के कारण 2,000 से 7,200 करोड़ रुपये के बीच का नुकसान हो सकता है।

इस सप्ताह की शुरूआत में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात करने वाले सावंत ने यह भी कहा कि पर्यटन को खोलने से संबंधित कोई भी निर्णय 30 जुलाई के बाद ही लिया जाएगा।

पर्यटन इंडस्ट्री के हितधारकों ने मुख्यमंत्री को अपने ज्ञापन में गोवा में प्रवेश के लिए प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने, पर्यटकों के लिए क्वारंटीन केंद्र और मार्च 2022 तक इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत समारोहों जैसे कार्यक्रमों को बंद करने का आह्वान किया था।

गोवा पर्यटन उद्योग के हितधारकों ने कहा था कि यह सभी पर्यटकों के लिए गोवा की छवि को फिर से बनाने के लिए है।गौर हो कि गोवा में कोविड-19 के 310 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,63,358 हो गई। वही 428 और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए।

(सभी फोटो istock)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।