- पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 32 और लोगों की मौत हो गई है।
- देश में इस समय कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है।
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे।
Covid-19 Cases in India in Last 24 Hours Today,27 April 2022: देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में 2927 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 2483 मामले सामने आए थे। यानी पिछले 24 घंटे में 444 नए मामले सामने आए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 16279 पहुंच गई है। जबकि कुल संक्रमण के मामले 4,30,65,496 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है।
15 अप्रैल को 949 था आंकडा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। इस दौरान संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। इसी तरह अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।
24 घंटे में सबसे ज्यादा केरल में मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 32 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 26, महाराष्ट्र में चार और दिल्ली तथा मिजोरम में एक-एक मामला सामने आया। अभी तक कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में 147838 , केरल में 68916, कर्नाटक में 40057, तमिलनाडु में 38025, दिल्ली में 26169, उत्तर प्रदेश में 23505 और पश्चिम बंगाल में 21201 लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
कोरोना कमबैक: पहले बुजुर्ग, फिर युवा और बच्चे, चौथी लहर में कौन ! 260 % बढ़े डेली केस
पीएम मोदी आज करेंगे बैठक
इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। इस स दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर बुधवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने संबंधी फैसले लिए जा सकते हैं।