लाइव टीवी

Salman Khurshid के बयान से कांग्रेस में घमासान, अधीर रंजन चौधरी ने दी ये सीख

Updated Oct 10, 2019 | 08:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। अब लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने खुर्शीद को सीख दी है।

Loading ...
अधीर रंजन चौधरी और सलमान खुर्शीद
मुख्य बातें
  • राहुल पर दिए गए बयान को लेकर सलमान खुर्शीद को अधीर रंजन चौधरी ने दी सीख
  • सलमान खुर्शीद को बाहर बोलने की बजाय पार्टी के भीतर अपनी राय रखनी चाहिए- चौधरी
  • अधीर बोले- राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दिया और एक मिशाल पेश की

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद छोड़ने पर सवाल उठाने के बाद अब कांग्रेस (Congress) में बयानबाजी तेज हो गई है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए खुर्शीद से आग्रह किया है कि वो सभी मुद्दों को पार्टी स्तर पर उठाएं। इससे पहले बुधवार को ही सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद  वो (राहुल) ही छोड़ कर चले गए।

चौधरी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'जब पार्टी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है, तो ऐसे समय में इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए क्योंकि इसे कांग्रेस को फायदा नहीं होने वाला है। बाहर से बयानबाजी करने की बजाय खुर्शीद को पार्टी फोरम के अंदर अपनी राय रखनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि वह सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गये बयान से सहमत नहीं हैं। चौधरी ने कहा, 'कई मौकों पर, राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष की नैतिक जवाबदेही थी। उसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी को छोड़ना उचित समझा। राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देकर वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में दुर्लभ उदाहरण प्रस्तुत किया है।'
 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को चुनावी हार का सामना करना पड़ा और विश्लेषण जारी है। प्रत्येक राज्य में कांग्रेस नेता पार्टी की हार के कारणों की जांच और विश्लेषण कर रहे हैं।' ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा, 'हम सभी आत्मनिरीक्षण के दौर से गुजर रहे हैं, यही वजह है कि पूरी स्थिति पर विचार-विमर्श करने के बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने सोनिया गांधी से अनुरोध किया कि वह पार्टी की जिम्मेदारी संभाले।'

चौधरी ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट के 'शस्त्र पूजन' को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना की और इसे 'ओछी राजनीति' करार दिया। चौधरी ने कहा, 'हम ओछी राजनीति देख रहे हैं। वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ही ऐसा किया है। लेकिन, यह एक सतत प्रक्रिया है।' इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सलमान खुर्शीद और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की मौजूदा स्थिति और भविष्य पर चिंता व्यक्त की थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।