महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट हुई ...कांग्रेस के तमाम बड़े- बड़े नेता इस रैली में शामिल हुए - महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल की इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन की कोशिश हुई - 7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा है।
उससे पहले कांग्रेस ने आज महंगाई के नाम पर आय़ोजित इस रैली से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला - राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया - राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है जबकि आम जनता में डर पैदा कर रही है
राहुल गांधी ने क्या कहा -
- 'बीजेपी ने देश में नफरत और क्रोध बढ़ाया'
- 'बीजेपी-आरएसएस देश को बांटते हैं'
- 'आठ सालों में गरीबों को इस डर और नफरत से क्या मिला?'
- 'नफरत से लोग और देश बटता है'
- 'महंगाई पर संसद में बोलने नहीं दिया जाता'
- 'कांग्रेस राज में नहीं थी इतनी महंगाई'
- 'मुश्किलों से गुजर रहा है देश'
- 'आज 2 हिंदुस्तान बन रहे, एक गरीबों का, दूसरा उद्योगपतियों का'
- 'हिंदुस्तान का आम नागरिक मुश्किल में है'
- 'संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का दबाव'
आज राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक गरीबों का और दूसरा उद्योगपतियों का - राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 8 साल में 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया..इतना ही नहीं राहुल गांधी महंगाई पर बोलते बोलते आटा को भी लीटर में बता दिया हांलांकि बाद में उसे सही किया
आज इस मुद्दे पर बहस करूं उससे पहले कुछ तथ्य आपके सामने रखना चाहता हूं - सबसे पहले हमें ये जानना जरूरी है कि किसके शासन काल में कितनी महंगाई बढ़ी?अब महंगाई दर की बात करें तो ठीक है विपक्ष में कांग्रेस है और उसे महंगाई का मुद्दा उठाना चाहिए लेकिन जब बात अपनी सरकार की आती है तो कांग्रेस तब चुप क्यों रह जाती है?
कांग्रेस राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम इसलिए ज्यादा है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने वैट कम नहीं किया - आज महंगाई की बात करने वाली कांग्रेस क्या अपने शाषित राज्यों में महंगाई कम करने के लिए कदम उठाएगी
आज के सवाल-
- महंगाई पर हल्लाबोल या राहुल रीलॉन्च सीजन 5 ?
- महंगाई बहाना, परिवार को है बचाना ?
- मिशन 2024 के लिए कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन ?