- केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कश्मीरी पंडितों को लेकर किया ट्वीट
- विवादित ट्वीट के बाद बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला
- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गिरिराज सिंह बोले- फिल्म से सच्चाई आई सामने
The Kashmir FIles Controversy: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए एक ट्वीट से बवाल मचा हुआ है। केरल कांग्रेस ने फिल्म की आलोचना करते हुए ट्वीट किया- कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य ये है कि पिछले 17 साल 1990 से लेकर 2007 में हुए आतंकी हमलों में करीब 400 पंडित मारे गए है.. जबकि इसी दौरान आतंकियों ने 15 हजार मुसलमानों की हत्या।कांग्रेस ने आरोप लगाया- 'पलायन बीजेपी के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार के समय में शुरू हुआ था.. बीजेपी के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार दिसंबर 1989 में सत्ता में आई.. पंडितों का पलायन उसके ठीक एक महीने बाद से शुरू हो गया.. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने इस पर कुछ नहीं किया और नवंबर 1990 तक वीपी सिंह सरकार को अपना समर्थन देती रही'
जितेंद्र सिंह का कांग्रेस पर हमला
केरल कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के समय पर हिंदुओ के नरसंहार को छिपा दिया और आधिकारिक तौर पर उस नरसंहार को कभी नही माना। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा,'पूरा विश्व जानता है कि 90 के दशक में कश्मीर में क्या हुआ। कश्मीरी पंडितों को एकाएक घाटी छोड़ने का फरमान सुना दिया गया। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी थी जिन्होंने उनके लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की थी। यहां तक कि गीता भवन और दिल्ली में कई जगह ट्रांजिट कैंप लगाए थे। उस समय आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं ने मदद की थी।'
'The Kashmir Files' पर सियासी घमासान, सुरैना रैना बोले-हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही कांग्रेस
गिरिराज सिंह फिल्म के जरिए सच आया सामने
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के टुकड़े-टुकड़े गैंग में छटपटाहट है, तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश को बेचने, गिरवी रखने की साजिश का पर्दा धीरे-धीरे खुल रहा है। कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के टुकड़े टुकड़े गैंग के बीच छटपटाहट आ गई है। नेहरू की तुष्टिकरण की राजनीतिक का जो असर हुआ 90 के दशक में पूरी दुनिया ने देखा। फिल्म के माध्यम से जब सच सामने आया है तो उनको पूरा लग रहा है। देश को गुमराह ना करें।'
वहीं ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा, 'हकीकत बेपर्दा होने से अजेंडा जीवियों को बहुत दर्द होता है.. कश्मीर फाइल्स देखिए ..जोर शोर से देखिए ..और अपने दर्दनाक इतिहास को देखकर अपने भविष्य के बारे में सोचिए।' महबूबा मुफ्ती की PDP प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए कहा 'कश्मीरी पंडितों का पलायन कश्मीर पर बदनुमा दाग है, लेकिन सभी मुस्लिमों को आतंकी करार देना, देश पर बदनुमा दाग है।'