पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों का खामियाजा बिहार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भुगतना पड़ा है और बिहार सरकार ने उनका तबादला कर दिया है। इस बारे में बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है वहीं संजय कुमार की जगह आईएएस अधिकारी उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है।
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद से ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार पिछले साल झारखंड से बिहार आए थे तभी उन्हें उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं बिहार में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 60 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,579 हो गई है।
बुधवार को 60 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें खगड़िया के 15, भागलपुर के 12, बांका के 11, नालंदा, मधुबनी एवं दरभंगा के 6-6, सुपौल के दो, कटिहार एवं गोपालगंज के एक-एक मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1579 तक पहुंच गई है।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में आए हैं जिनकी संख्या 167 है।
इसके बाद मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 79, नालंदा में 78, खगड़िया में 70, बक्सर एवं गोपालगंज में 64-64, भागलपुर में 59, जहानाबाद में 58, बांका में 51, सिवान में 45, कैमूर में 44, नवादा में 41, भोजपुर में 38, कटिहार में 35, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, सुपौल में 27, औरंगाबाद में 26, पश्चिम चंपारण में 25, शेखपुरा में 24, दरभंगा एवं सहरसा में 22-22, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, अरवल में 17, समस्तीपुर में 16, वैशाली एवं जमुई में 15-15, लखीसराय, किशनगंज एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढ़ी में नौ, शिवहर में पांच तथा अररिया में चार मामले प्रकाश में आए हैं। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक हो चुके हैं।