- देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन
- पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 17,336 केस
- एक्टिव मरीजों की संख्या 88,000 के पार
Corona Update: भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 17,336 मामले सामने आने के साथ 13 लोगों की मौत भी हुई है। इसी साल 20 फरवरी के बाद ये अब तक के एक दिन में आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। आज आए कोरोना के मामले एक दिन पहले गुरुवार को आए मामलों से 30.2 फीसदी ज्यादा है। गुरुवार को कोरोना के 13,313 मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 17,336 मामले
कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 88,284
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आने के बाद अब तक देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई है और 13 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या भी बढ़कर 5,24,954 हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 83,990 से बढ़कर 88,284 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 13,029 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और देश में अब तक 4,27,49,056 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 0.20 फीसदी हैं। रिकवरी रेट फिलहाल 98.59 फीसदी है। इसके अलावा दैनिक सकारात्मकता दर 4.32 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.07 फीसदी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,200 से अधिक मामले सामने आए, जिनमें से अकेले 2,479 मामले मुंबई से आए थे।
Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना केस, 1797 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8.18% हुई