- कोरोना वायरस के चलते बीजेपी कई कार्यक्रम स्थगित
- बीजेपी एक महीने तक कोई भी सार्वजनिक बैठक नहीं करेगी
- छोटे-छोटे समूहों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता
नई दिल्ली : देश भर में तेजी फैलते कोरोना वायरस के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने कई कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बीजेपी एक महीने तक कोई प्रदर्शन या आंदोलन नहीं करेगी। बीजेपी कोई भी सार्वजनिक बैठक नहीं करेगी, अगर हमें कोई जानकारी देने होगी तो पार्टी के सीनियर नेता ज्ञापन के रूप में इसे जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सभी इकाइयों से कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी अगले एक महीने तक किसी भी तरह का जनांदोलन नहीं करेगी अगर किसी भी विषय पर चर्चा करनी होगी तो चार-पांच हमारे सीनियर कार्यकर्ता संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देंगे लेकिन आंदोलन और धरना प्रदर्शन से खुद को दूर रखेंगे। सभी प्रदेश की इकाइयों को सूचित कर दिया गया है।
पीएम की सलाह के बाद फैसला
बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कोरोना वायरस के बारे में छोटे-छोटे समूहों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कहा तथा सुझाव दिया कि उन्हें 15 अप्रैल तक कोई भी जन आंदोलन शुरू करने से बचना चाहिए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल संसदीय दल की बैठक में इच्छा व्यक्त की थी कि हमें धरना, विरोध प्रदर्शन आदि से बचना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने निर्णय किया है कि अगले एक महीने तक हम किसी धरना, विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे।
कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाएं
नड्डा ने कहा कि पार्टी की सभी इकाइयों से कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। एक तरफ साफ-सफाई पर ध्यान देना है और घबराहट फैलने से बचना है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दक्षेस देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें घबराना नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित करना है कि इसे फैलने से रोका जाए। गौर हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सांसदों से छोटे समूहों में जागरूकता फैलाने को कहा, साथ ही स्पष्ट किया था कि संसद के बजट सत्र में कटौती नहीं की जाएगी।