लाइव टीवी

महाराष्ट्र में 20,000 के पार पहुंचे कोरोना केस, दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात से है काफी आगे

Updated May 09, 2020 | 22:46 IST

Coronavirus in Maharashtra: देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,000 से ऊपर पहुंच गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले 60,000 के करीब पहुंच गए हैं। 1981 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17,846 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्यों की बात करें तो पहले स्थान पर महाराष्ट्र काबिज है और वो दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात से काफी आगे है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,228 हो गए हैं।  शनिवार को राज्य में 1165 नए केस सामने आए और 48 लोगों की मौत हुई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 779 हो गई है।

गुजरात की बात करें तो यहां शनिवार को 394 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,797 हो गए हैं। शनिवार को राज्य में 23 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 472 हो गई। अब तक 2091 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के 5234 मरीज अब भी अस्पताल भर्ती हैं।

इस तरह कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात से काफी आगे है, जो कि राज्य के लिए चिंता बढ़ाने वाली बात है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आ रहे हैं, यहां शनिवार को 833 नए मामले सामने आए। मुंबई में मामले बढ़कर 12,689 हो गए, जिसमें से 2792 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 489 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र और गुजरात के बाद नाम आता है दिल्ली का। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है। दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 68 मरीजों की जान जा चुकी है। दिल्ली में 4,454 मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 2020 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।