- देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दो लाख के ऊपर हो गए हैं
- तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है
- देश में पांच हजार से अधिक लोग अब तक इस घातक संक्रमण से जान गंवा चुके हैं
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में जहां संक्रमण के सबसे अधिक आंकड़े दर्ज किए गए हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर संक्रमण के 8 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 200 से अधिक लोगों की जान गई है।
कुल मामले | एक्टिव केस | डिस्चार्ज/ठीक हुए | मौत |
2,07,615 | 1,01,497 | 1,00,303 | 5,815 |
यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1513 COVID19 मामले और 9 मौतें बुधवार को दिल्ली में हुईं, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 23645 है, जिसमें 13497 सक्रिय मामले और 606 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को COVID19 के 168 नए केस और सात मौत के मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 8588 और मरने वालों की संख्या 371 हो गई वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 2772 है।
BMC ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, क्षेत्र में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अब 1849 है, मरने वालों की संख्या 71 है।
कर्नाटक सरकार ने कहा कि राज्य में 267 नए सकारात्मक मामले दर्ज किए गए 2 जून, शाम 5 बजे से बुधवार शाम तक, कुल मामलों की संख्या 4063 तक है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 65-70 के करीब हो गई है। दो-तीन मरीज सिम्प्टोमैटिक बाकि एसिम्प्टोमैटिक हैं, मंगूर हिल एरिया के एक परिवार के 6 लोग पॉजिटिव मिलने के बाद उनके पास के इलाके में रहने वाले 2000 लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नबना के दो ड्राइवरों ने COVID19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हमने सभी ड्राइवरों को एक परीक्षण से गुजरने के लिए कहा है। कल नबना में स्वच्छता कार्य किया जाएगा।
दिल्ली में SAIL के कर्मचारी संक्रमित
कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में SAIL के कुछ कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, दिल्ली स्थित कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में एक साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक साल की छोटी बच्ची को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उसे उसकी मां के साथ कोविड - 19 मरीजों के लिए निर्धारित अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छह प्रवासी श्रमिकों और तमिलनाडु से आई लड़की को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। लड़की की मां को भी संक्रमित नहीं होने के बावजूद अस्पताल भेज दिया गया।
ओडिशा में 143 नए मामले
ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 143 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2,388 हो गई। नए मामलों में से 132 उन लोगों के हैं जो पृथक केंद्रों में हैं, जबकि अन्य 11 संक्रमितों के सम्पर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आए। राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 1054 है, जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि अभी तक 1325 मरीज ठीक हो चुके हैं। ओडिशा में अभी तक 1,59,567 जांच हुई हैं।
34 मजदूरों को प्लेन से पटना भेजेंगे आप नेता
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि वह बतौर सांसद अपने 34 हवाई टिकटों का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से पटना भेजने के लिए करेंगे। प्रवासी मजदूर दो उड़ानों से गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साथियों और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सांसद को साल भर में मिलने वाले 34 विमान टिकटों का इस्तेमाल प्रवासी साथियों को पटना पहुंचाने के लिए करूंगा।
दिल्ली में 5 सदस्यीय समिति का गठन
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों की स्थिति जानने को लेकर 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। डॉक्टर्स की यह कमेटी दिल्ली में अस्पतालों की स्थिति के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और दिल्ली से बाहर के मरीजों को भी मेडिकल सहायता प्रदान करने पर अपनी रिपोर्ट देगी।
कैबिनेट की बैठक
कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री मास्क पहने नजर आए।
इंदौर में बढ़े मामले
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 27 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 3,570 से बढ़कर 3,597 हो गई है। इलाज के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 2,132 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान जिले के तीन और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 141 पर पहुंच गई है।
राजस्थान में संक्रमण के 102 नए केस
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 9,475 हो गए हैं। राज्य में संक्रमण के कुल एक्टिव केस 2766 हैं, जबकि अब तक 203 लोगों की जान यहां इस घातक संक्रमण की वजह से गई है।
महाराष्ट्र में 2556 पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान 47 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 2,556 हो गई है।
24 घंटों में बढ़े कोरोना के रिकॉर्ड 8,909 मरीज
स्वास्थ्य एवं परिवार परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 8,909 मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की जान गई है। यह एक दिन में संक्रमण का अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,07,615 हो गए हैं, जिनमें 1,01,497 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 5,815 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से हुई है।
दुनिया में 7वें नंबर पर भारत
विभिन्न राज्यों से बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं, उसके मुताबिक, देशभर में संक्रमण के मामले अब दो लाख के पार हो गए हैं। भारत में संक्रमण के मामले फ्रांस और जर्मनी से भी अधिक हैं। भारत अब दुनिया में कोरोना वायर संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में सातवें नंबर पर है।
बिहार में आंकड़े 4 हजार के पार
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोराना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4,096 हो गया है। राज्य में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में सबसे अधिक 261 मामले अब तक राजधानी पटना से सामने आए हैं, जिसके बाद बेगूसराय (249), रोहतास (208), मधुबनी (201), भागलपुर (191) हैं। खगड़िया में 172, जहानाबाद में 163, मुंगेर में 158, कटिहार में 150, बांका में 123, बक्सर में 118, गोपालगंज में 114, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण में 111-111, पूर्णिया में 105, दरभंगा एवं शेखपुरा में 104-104, सिवान में 100, नवादा में 93, मधेपुरा में 91, भोजपुर में 89, गया में 86, सुपौल एवं कैमूर में 83-83, समस्तीपुर एवं सारण में 81-81, किशनगंज में 76, औरंगाबाद 74, वैशाली में 72, सहरसा एवं मुजफ्फरपुर में 67-67, अररिया में 59, लखीसराय में 56, सीतामढ़ी में 50, अरवल में 47, पश्चिम चंपारण में 45, जमुई में 42 तथा शिवहर में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि 1803 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं।