नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके मौजपुर का दौरा किया। इस दौरान वह लोगों के मन से डर दूर करते और उनमें भरोसा पैदा करते नजर आए। डोभाल मौजपुर की गलियों में दाखिल हुए और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'स्थिति शांतिपूर्ण है और लोग खुश है संतुष्ट हैं।' उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस काम कर रही है। बता दें कि दिल्ली के हालात सामान्य करने के लिए अजीत डोभाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार रात को भी डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया था।
एनएसए ने कहा, 'लोग खुश हैं और संतुष्ट हैं। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।' डोभाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत में कहा, 'कोई तकलीफ अगर हो तो मुझसे बात करें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस आपकी मदद करेगी।' एक महिला से बात करते हुए एनएसए ने कहा, 'प्रेम की भावना बनाकर रखिए। हमारा एक देश है। हम सबको मिलकर रहना है। देश को मिलकर आगे बढ़ना है।'
हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में डोभाल ने कहा, 'मैं इस इलाके में सभी से लोगों से मिला। पुलिस यहां मुस्तैदी से तैनात है। पुलिस की जिम्मेदारा है कि वह हर एक महफूज रखे। मुझे यहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने मुझे भेजा है। पीएम और एचएम यहां अमन देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि यहां अमन कामय हो। यहां लोगों का व्यवहार देखकर मुझे यकीन हो गया है कि यहां शांति लौटेगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां हर आदमी अपने देश और समाज को प्यार करता है। दो चार अपराधी तत्व इस तरह का काम करते हैं। ऐसे लोगों से छुटकारा पाने की कोशिश की जा रही है। हमें समरसता के साथ रहने की कोशिश करनी चाहिए। हमें एक-दूसरे की समस्याओं को बढ़ाने की नहीं बल्कि उनका समाधान करने की कोशिश करनी चाहिए।'
मौजपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों में एनएसए करीब एक घंटे तक रहे और अलग-अलग इलाकों में जाकर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों से बात की। डोभाल ने यहां करीब दो किलोमीटर तक पैदल चले और लोगों की बातों सुनीं। इन सभी जगहों पर उन्होंने लोगों से शांति एवं एकजुटता बनाए रखने की अपील की। डोभाल ने कहा कि हिंसाग्रस्त इलाकों में शीघ्र अमन कायम होने की उम्मीद जताई।