नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साथ देश के तमाम हिस्से मई की भीषण गर्मी से तप रहे हैं ऐसे में गुरुवार 14 मई की शाम उनके लिए खुशगवारी की सबब लेकर आई जब मौसम ने करवट बदली और शाम को तेज आंधी चलने लगी, वहीं आंधी के साथ ही बारिश का भी आगाज हो गया, कुछ इलाकों में बारिश की बौछारें आई हैं।
स्कायमेट वेदर ने पहले ही अनुमान जाहिर किया था कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है उसी क्रम में दिल्ली का मौसम बदल गया है।
दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी मौसम बदला है और वहां भी तेज धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है कई जगहों से ओलावृष्टि की भी खबर है।
गौरतलब है कि मौसम के मिजाज में पिछले कुछ सालों से बदलाव दिख रहा है, भारत में इस बार ज्यादा गर्मी वाले मई महीने में आंधी-तूफान,बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जबकि अमूमन ऐसा नहीं देखा जाता रहा है।