लाइव टीवी

अब इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Updated Jul 02, 2021 | 15:46 IST

जम्‍मू में भारतीय वायु सेना (IAF) के अड्डे पर ड्रोन हमले के बाद अब इस्‍मालाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन देखे जाने की जानकारी सामने आई है। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
अब इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • इस्‍मालाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन देखा गया है
  • भारत ने पाकिस्‍तानी अधिकारियों के समक्ष इस पर कड़ी आपत्ति जताई है
  • इससे पहले जम्‍मू में IAF के अड्डे पर ड्रोन से हमला किया गया था

नई दिल्‍ली : जम्‍मू में भारतीय वायु सेना (IAF) के अड्डे पर ड्रोन हमले के बाद जम्‍मू कश्‍मीर के कई इलाकों में ड्रोन देखे गए। इन सबके बीच अब इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन देखे जाने की जानकारी सामने आई है। भारत ने इसे सुरक्षा घेरे का अतिक्रमण करार देते हुए इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, इस्‍लामाबाद में बीते सप्ताह एक ड्रोन को भारतीय उच्‍चायोग परिसर के ऊपर मंडराते देखा गया था। इस घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उच्‍चायोग परिसर के ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 

भारत ने जताई आपत्ति

इस घटना ने इस्‍लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों की नाराजगी बढ़ा दी है। उन्‍होंने इस मुद्दे को पाकिस्‍तान के अधिकारियों के समक्ष उठाया है और इस पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

यहां उल्‍लेखनीय है कि जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर 27 जून को विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमला किया गया था। इसे पाकिस्तान स्थित संदिग्‍ध आतंकियों द्वारा ड्रोन के जरिये भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पहली घटना के तौर पर देखा गया। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया, लेकिन इसके बाद जम्‍मू कश्‍मीर में ड्रोन देखे जाने की कई घटनाएं सामने आईं, जिसने नई सुरक्षा चिंताओं को जन्‍म दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।