लाइव टीवी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Updated Aug 10, 2020 | 13:43 IST

Pranab Mukherjee tests positive for coronavirus: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। मुखर्जी ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने के लिए कहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव।
मुख्य बातें
  • गृह मंत्री अमित शाह के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना से संक्रमित
  • कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट के जरिए दी
  • केजरीवाल सहित कई नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। मुखर्जी ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना की जांच कराने का अनुरोध किया है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'किसी और काम के लिए मैं अस्पताल गया था लेकिन कोविड-19 की जांच में आज पॉजिटिव पाया गया। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि पिछले सप्ताह से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।'

हाल के दिनों में कई हाई प्रोफाइल नेता कोविड-19 की चपेट में आए हैं। गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोविड-19 की चपेट में हैं। दोनों नेताओं का इलाज गुरुग्राम के मेंदांता अस्पताल में चल रहा है।

नेताओं ने की मुखर्जी के स्वस्थ होने की कामना
पूर्व राष्ट्रपति ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी जैसे ही दी, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लोग करने लगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सर, अपना ख्याल रखें। हम आपके जल्द और तेजी से स्वस्थ होने क की कामना करते हैं।' कांग्रेस नेता एवं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि 'सर, मैं आपकी जल्द ठीक होने एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'

पीयूष गोयल बोले-कोरोना को मात देंगे
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मैं श्री प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह कोरोना संक्रमण को सफलतापूर्वक माद दे देंगे। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।'

साल 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे हैं मुखर्जी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मैं श्री प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह कोरोना संक्रमण को सफलतापूर्वक माद दे देंगे। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।' देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने पिछले कुछ महीनों से अपने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। कोरोना के प्रकोप के देखते हुए सरकार ने भी 65 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए कहा है। राष्ट्रपति मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ राजनेता को राजनीति में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी नवाजा गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।