नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को भी घंटों उनसे सवाल-जवाब हुए। बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार को घेरने के लिए चीन के साथ जारी सीमा विवाद का सहारा लिया।
ईडी के अधिकारियों ने न थकने का राज पूछा
उन्होंने कहा, 'चीन ने हजार किलोमीटर की हमारी जमीन को हड़प लिया है। सरकार ने भी यह मान लिया है। इसके बावजूद सरकार सेना को कमजोर कर रही है। इसका खामियाजा तब भुगतना होगा जब युद्ध होगा। देश का नुकसान होगा।' ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ पर राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे कुछ दिन पहले ईडी ऑफिस बुलाया गया। छोटा कमरा था। दो ऑफिसर अंदर और एक बाहर था। शाम हो गई लेकिन मैं कुर्सी से उठा नहीं। सबको निर्देश दिया गया था।'
राहुल ने कहा, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि आप बैठे रहते हैं, लेकिन हम थक गए। आप कैसे नहीं थकते? इसका राज क्या है? राहुल ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा मैं विपासना करता हूं इसलिए आदत बन गई है। सच यह है कि राहुल गांधी उस कमरे में अकेला नहीं था। वहां सभी नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ थे। वे एक आदमी को थका सकते हैं, लेकिन पूरी कांग्रेस को नहीं। जो हिंदुस्तान में लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है वो सब मेरे साथ ED के कमरे में थे।'
देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा-राहुल
राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी में 2004 से काम कर रहा हूं। सब्र तो होगा ही। यहां सचिन पायलट भी बैठे हैं। हमारी पार्टी सब्र सिखाती है। थकने नहीं देती है। उस तरफ (भाजपा) सब्र की जरूरत नहीं है। सिर्फ मत्था टेक दो।'राहुल गांधी ने आगे कहा, 'ईडी-सीडे से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कांग्रेस के नेता को डराया धमकाया नहीं जा सकता। सच्चाई कभी नहीं थकती। झूठ थक जाएगा। सच्चाई में सब्र की कोई कमी नहीं होती है।'कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोले। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने इस देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दी है। यह देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। युवाओं के लिए जो आखरी रास्ता था देशभक्ति का उसे भी इन्होंने बंद कर दिया। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि जब आप आर्मी से लौटकर घर जाओगे तो आपको कोई रोजगार नहीं मिलने वाला है।'