- पीएम मोदी ने युवाओं की हौसला आफजाई करते हुए उन्हें खास चैलैंज दिया
- पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं
- शुक्रवार को पीएम मोदी ने अचानक लद्दाख पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्धन किया था
नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना से जारी तनाव के बीच देश में चीनी उत्पादों को लेकर जनता में भारी गुस्सा है और चीनी उत्पादों के बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं, कहा जा रहा है कि भारत के इस कदम से चीनी सरकार की पेशानी पर बल पड़ें हैं,ये 1962 का भारत नहीं है ये मोदी सरकार है जो चीन पर अब चौतरफा वार कर रही है, इसी क्रम में पीएम मोदी ने युवाओं की हौसला आफजाई करते हुए उन्हें खास चैलैंज दिया है, ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
गौर है कि भारत चीन सीमा पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत ने 59 चाइनीज मोबाइल ऐप को बैन कर दिया है अब युवाओं को ये चैलैंज इन ऐप के विकल्प पेश करने के लिए शुरुआत माना जा रहा है, पीएम मोदी का कहना है कि देश का युवा बेहद सामर्थ्यवान है और जो ठान लेगा तो उसे अवश्य ही पूरा करेगा, पीएम ने युवाओं की हौसला आफजाई भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं. मोदी ने लिखा, 'आज मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप समुदाय के बीच अपार उत्साह है, इसलिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यह चैलेंज आपके लिए है, अगर आप ऐसे प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं या फिर आप ये मानते हैं कि आपके पास विजन और अनुभव है ऐसे प्रोडक्ट्स को बनाने का मैं टेक समुदाय के सभी दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि वे इसमें शामिल हो...
वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी ने अचानक लद्दाख पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्धन किया था साथ ही चीन को भी आईना दिखाया,पीएम मोदी ने घायल जवानों से मुलाकात के दौरान कहा था, 'भारत न कभी झुका है और न ही झुकेगा।'