लाइव टीवी

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, ऑफिस और कार्यस्थलों पर ये बातें ध्यान रखना जरूरी

Government Guidelines for Offices and Workplaces
Updated May 19, 2020 | 07:45 IST

COVID-19 Guidelines for office: लॉकडाउन 4.0 में कई जगहों पर काम को दोबारा शुरु करने पर काम हो रहा है ऐसे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में कुछ गाइडलाइन जारी की हैं।

Loading ...
Government Guidelines for Offices and WorkplacesGovernment Guidelines for Offices and Workplaces
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
ऑफिस और कार्यस्थलों के लिए सरकार की गाइडलाइंस
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन 4.0 में कई राज्यों में फिर से शुरु हो रहा है काम
  • आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरु होने के बीच COVID-19 को लेकर सावधानी बरतना जरूरी
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऑफिस व कार्यस्थलों के लिए जारी की गाइडलाइंस

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 के बीच केंद्र सरकार की ओर से देश में कुछ रियायतें दी गई हैं और इस बार कुछ सावधानियों और नियमों के साथ छूट देते हुए अलग तरह का लॉकडाउन लागू किया गया है। साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को अधिकार दिया है कि वह अपने समझ के अनुसार स्थिति के नियंत्रण के लिए कदम उठाएं। ऐसे में कई राज्यों ने कोरोना से गैर-प्रभावित जिलों में गतिविधियों को फिर से शुरु करने का फैसला किया है और यहां ऑफिस व कार्यस्थलों को शुरु करने की तैयारी है।

ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है और इसलिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं जिन्हें कार्यस्थलों और ऑफिस में अपनाना जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और महामारी और ज्यादा विकराल रूप न ले पाए। आइए एक नजर डालते हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई इन गाइडलाइंस पर।

मंत्रालय की ओर से हर समय ध्यान रखने, ऑफिस में ध्यान रखने, संक्रमण का मामला सामने आने, संभावित मामले आने से संबंधित अलग अलग गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कुछ खास गाइडलाइन इस प्रकार हैं।

  1. ऑफिस में कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखना जरूरी और बैठने की व्यवस्था सहित कई बातों के लिए 1 मीटर की दूरी होना जरूरी है।
  2. मुंह को मास्क या कपड़े से ढकना आवश्यक है।
  3. साबुन, हैंडवॉश या हैंड सैनिटाइजर से हर थोड़ी थोड़ी देर में हाथ साफ करते रहना है।
  4. किसी के बीमार होने पर तुरंत सूचना देना जरूरी।
  5. छीकने और खांसने संबंधी प्राकृतिक गतिविधियों के दौरान मुंह को ढकें।
  6. इसके अलावा ऑफिस जाते हुए भी बेहद सावधानी बरतें और सार्वजनिक स्थानों पर चीजों को कम से कम छूने का प्रयास करें। अपने हाथ धोते या सैनिटाइज करते रहें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।