चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया है। हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 6,007 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,194 पर पहुंच गई।
गुरुग्राम जिले में सर्वाधिक 2057 नये मरीज मिले। फरीदाबाद में 808, सोनीपत में 560, अंबाला में 332, अंबाला में 297 और हिसार में कोरोना वायरस संक्रमण के 244 नये मरीज मिले। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51,864 हो गयी है।