नई दिल्ली: भारत सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी कर उसे तत्काल नए आईटी नियमों के अनुपालन के लिए एक आखिरी मौका दिया है। ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से सत्यापन वाला ब्लू टिक हटाया और बाद में इसे बहाल कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल सम-विषम आधार पर खुलेंगे। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 5 जून) के प्रमुख समाचार :-
दिल्ली में खुलेंगे मॉल्स और मार्केट, 50 फीसदी की क्षमता के साथ मेट्रो सेवा भी होगी शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कुछ रियायतों के साथ बाजार खुलेंगे और मेट्रो भी शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर
तो Twitter पर बड़े एक्शन की है तैयारी! सरकार ने नए IT नियमों को लेकर भेजा फाइनल नोटिस
केंद्र सरकार ने नए आईटी नियमों का पालन करने को लेकर Twiiter को आखिरी नोटिस भेज दिया। अगर ट्विटर इसका पालन नहीं करता है तो फिर ट्विटर के खिलाफ आईटी एक्ट और पीनल कानून के तहत होगी बड़ी कार्रवाई। पढ़ें पूरी खबर
भारत में सामने आए कोरोना के करीब 1.20 लाख नए मामले, दो महीने में सबसे कम
भारत में कोरोना के नए मामलों में हर रोज कमी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को देश में पिछले दो महीने में सबसे कम मामले दर्ज किए, हालांकि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मौत के आकंड़ों में बढोतरी दर्ज की गई। पढ़ें पूरी खबर
वैक्सीन लगने के बाद भी सामने आ रहे कोरोना के मामले, क्या है कारण? कहीं ये 2 वजहें तो नहीं
कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लग रही है। इसके बावजूद कोविड 19 के मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी वैक्सीन लगने के बाद लोगों को कोरोना हुआ है, इसके पीछे 2 कारण हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Corbevex: इमरजेंसी इस्तेमाल की मिली इजाजत तो कार्बीवेक्स वैक्सीन भी बाजार में देगी दस्तक
अगर भारत सरकार की तरफ से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है तो कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वी की तरह कार्बीवेक्स भी बाजार में उपलब्धता के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर
Pearl V Puri केस में पुलिस ने किया खुलासा- 12 साल से कम उम्र की हैं पीड़िता, एक्टर की हो रही है कोरोना जांच
नाबालिग के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले में टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुंबई पुलिस के जोन 2 वसई के डीसीपी संजय पाटिल ने कहा कि पर्ल को फिलहाल जमानत नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर
दूधवाले के घर जाकर लोगे तो 34 रुपए लेगा: जब एमएस धोनी ने ट्विटर पर दूध की कीमतों पर की थी चर्चा
2013 में एमएस धोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूध के बारे में चर्चा करके यूजर्स को खूब हंसाया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। पढ़ें पूरी खबर