Hindi Samachar of 18 September: पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर सियासी हमला बोला। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से जीत हासिल करने वाले बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 18 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने CM पद से दिया इस्तीफा, कहा- महसूस कर रहा था अपमान
पंजाब में सियासी घटनाक्रम में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल बी एल पुरोहित को उन्होंने इस्तीफा सौंपा।प्रेंस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि वो अपमानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आलकमान जिसे चाहे उसे सीएम बनाए। पढ़ें पूरी खबर
Exclusive: नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम हमारे लिए खतरा, CM बनाने का करेंगे विरोध: कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर हमला बोला है। टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कई मसलों पर बात की और सिद्धू के 'पाकिस्तान प्रेम' को देश के लिए खतरा बताया। पढ़ें पूरी खबर
Babul Supriyo Joins TMC: टीएमसी में शामिल होने के बाद बोले बाबुल सुप्रियो, पहले वाला फैसला गलत था
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद औऱ पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पहले का फैसला गलत था। पढ़ें पूरी खबर
जब PM Modi ने डॉक्टरों से पूछा- वैक्सीन लगने से पॉलिटिकल पार्टी को भी रिएक्शन होता है क्या?
गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वहां के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की और जमकर उनकी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर
Kabul में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में आतंकी नहीं, मारे गए थे 10 निर्दोष लोग; पेंटागन ने कबूला सच
अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को निशाना बनाकर काबुल में ड्रोन स्ट्राइक किया था और इसमें आतंकियों के मारे जाने का दावा भी किया था। हालांकि इसे लेकर सवाल तभी से उठ रहे थे और अब अमेरिका ने खुद माना है कि इसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। पढ़ें पूरी खबर
कोविड-19 की तीसरी लहर न हो तो डबल डिजिट में होगी GDP ग्रोथ: संजीव सान्याल
केंद्रीय वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है और अगर कोविड-19 की तीसरी लहर नहीं आती है तो GDP ग्रोथ दोहरे अंकों में होगी। पढ़ें पूरी खबर
विराट के इस तरह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने से कपिल देव क्यों हैं हैरान?
भारत को पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव विराट कोहली की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के निर्णय से हैरान हैं। कपिल देव ने कहा विराट को ऐसे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी। पढ़ें पूरी खबर
पवित्र रिश्ता, बेल बॉटम से सेक्स एजुकेशन तक; इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज फिल्में-वेब सीरीज
वीकेंड के साथ एक और सप्ताह खत्म होने जा रहा है और इसे पूरे हफ्ते में कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फिल्में और शो रिलीज हुए। फिल्मों से लेकर डॉक्यूमेंट्री तक और शो के कई बहुप्रतीक्षित सीज़न तक, इस सप्ताह ओटीटी पर क्या क्या कंटेंट आया, एक नजर डालते हैं लिस्ट पर। पढ़ें पूरी खबर