Hindi Samachar 28 June: कैबिनेट बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करे। उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे। कैबिनेट ने उद्धव ठाकरे पर भरोसा जताया है। राजस्थान के उदयपुर के मालदास गली इलाके में आज दो लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। दोनों लोगों ने सिर काटे जाने की शेखी बघारते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। रांची से 22 छात्रों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार को सिक्किम में गंगटोक के पास रानीपूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Maharashtra Shiv Sena Crisis: इस्तीफा नहीं देंगे उद्धव ठाकरे, कैबिनेट ने उद्धव ठाकरे पर जताया भरोसा
कैबिनेट बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करे। उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे। कैबिनेट ने उद्धव ठाकरे पर भरोसा जताया है। कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि इसके बारे में (महाराष्ट्र राजनीतिक संकट) बात करने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-
राजस्थान: उदयपुर में 2 युवकों ने की युवक की दिनदहाड़े हत्या, वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री ने की वीडियो शेयर न करने की अपील
राजस्थान के उदयपुर के मालदास गली इलाके में आज दो लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। दोनों लोगों ने सिर काटे जाने की शेखी बघारते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना का वीडियो शेयर न करने की अपील की है। पढ़ें पूरी खबर-
रांची के 22 छात्रों को लेकर जा रही बस सिक्किम में पलटी, CM हेमंत सोरेन ने दिया अपडेट
रांची से 22 छात्रों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार को सिक्किम में गंगटोक के पास रानीपूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। झारखंड के रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र गंगटोक के शैक्षिक दौरे पर थे। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। पढ़ें पूरी खबर-
मुकेश अंबानी ने निदेशक पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी रिलांयस जियो के चेयरमैन नियुक्त
अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून 2022 को बाजार बंद होने के बाद से मान्य हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-
रिपोर्ट में खुलासा, लेनदेन के लिए UPI बना लोगों की पहली पसंद
भारत में ऑनलाइन पेमेंट लगातार बढ़ रहा है। साल 2022 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान देश में विभिन्न पेमेंट मोड के माध्यम से कुल 10.25 ट्रिलियन रुपये के 9.36 अरब लेनदेन हुए। इनमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, समेत अन्य मोड शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-
क्यों ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ, जानें क्या है इसका आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी से वास्ता?
कल का दिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनके परिवार और फैंस के लिए भी बहुत खास था। जैसे ही आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी कि वह मां बनने वाली हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाई देने लगे। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर-
ENG vs IND: रोहित शर्मा अगर नहीं खेले तो कौन बनेगा कप्तान? इन 3 नामों की सबसे ज्यादा चर्चा
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर वो नहीं खेले तो कौन बनेगा भारतीय टीम का कप्तान। पढ़ें पूरी खबर-
सूरत पुलिस ने 'फिल्मी स्टाइल' में किया शातिर चोर गैंग को गिरफ्तार, बरसाए चोरों की गाड़ी पर डंडे-VIRAL VIDEO
सूरत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने JCB लगाकर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने चोरों की गाड़ी पर लाठी-डंडे भी बरसाएं हैं, लुटेरों के एक गिरोह को गुजरात की सूरत पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा बताया जा रहा है कि कार में सवार गिरोह के सदस्य फरार होने की फिराक में थे। पढ़ें पूरी खबर-