Hindi Samachar 3 March: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज (गुरुवार, 3 मार्च) मतदान संपन्न हो गया है। इसके तहत 57 सीटों के लिए वोट डाले गए, जिनमें सबसे हॉट सीट गोरखपुर है। यहां से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उम्मीदवार हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज छठा दिन है, जब जंग और तेज हो गई है। यूक्रेन से अब तक 18,000 भारतीय बाहर निकल चुके हैं, जबकि कुछ अब भी खारकीव में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोविड-19 की तीसरी लहर में जिन लोगों ने जान गंवाई है, उनमें 92 प्रतिशत वे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
18000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन, 6400 पहुंचे स्वदेश, कुछ छात्र अभी भी खारकीव में: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान की गति लगातार तेज हो रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से कुल 18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान पूरा, सबसे हॉट सीट है गोरखपुर, जहां से मैदान में हैं खुद सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया समेत 10 जिलों की सीटें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अदालत ने कही बड़ी बात
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी कोशिशों के बाद भी छात्रों को तरह तरह की शिकायत है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने दायर की गई याचिका के संबंध में अटॉर्नी जनरल को तलब कर सवाल जवाब किया। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन पर विपक्ष के नेताओं के साथ जयशंकर की बैठक, थरूर बोले-विदेशी नीति इसी भावना के साथ चलनी चाहिए
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूक्रेन के ताजा हालात एवं भारतीय छात्रों को वहां से निकाले जा रहे मिशन की जानकारी विपक्ष के नेताओं को दी। विदेश मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के साथ उनकी अच्छी बैठक और सार्थक बातचीत हुई। पढ़ें पूरी खबर
वैक्सीन ने थाम दी कोविड की रफ्तार, इस बार 92% मौत उनकी, जिन्होंने नहीं लिया था टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बताया है। इस साल कोविड-19 से होने वाली मौतों में 92 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली थी। आईसीएमआर के DG डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि भारत दूसरा देश है जिसके पास वैक्सीन ट्रैकर है। पढ़ें पूरी खबर
रिलायंस ने अब इस कंपनी से मिलाया हाथ, भारत में बनेंगे मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट
अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक और कंपनी के साथ डील की है। इसी हफ्ते रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने लग्जरी फैशन ब्रांड अब्राहम एंड ठाकोर में निवेश करने का ऐलान किया था। पढ़ें पूरी खबर
विराट के 100वें टेस्ट को रोहित ने बताया 'यादगार सफर', कहा-बतौर टेस्ट कप्तान करूंगा ये काम
विराट कोहली शुक्रवार को मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की यात्रा को शानदार सफर का एक पड़ाव करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर
ना ईद ना दिवाली बल्कि सलमान खान के बर्थडे वीक में रिलीज होगी फिल्म, देखें रिलीज डेट
सलमान खान इस वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। जल्द ही उनकी आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है जिसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। पढ़ें पूरी खबर