Hindi Samachar 4 April: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद को देश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच इमरान खान द्वारा कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया गया। श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच सोमवार को देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना करते हुए प्रधानमंत्री के तांगले स्थित आवास पर धावा बोलने की कोशिश करने वाले करीब 2,000 गुस्साए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें कीं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
गोरखपुर मंदिर हमला: UP ATS का खुलासा- यह आतंकी हमला, पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
गोरखपुर मंदिर हमला पर यूपी एटीएस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि इसे आतंकी घटना कहा जा सकता है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि शाम लगभग सात बजे एक व्यक्ति मंदिर के गेट नंबर एक पर धारदार हथियार से हमला किया और धार्मिक नारे लगाए। पढ़ें पूरी खबर
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अशोक तंवर, केजरीवाल ने किया स्वागत, पिछले साल कांग्रेस से TMC में आए थे
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। हरियाणा के सिरसा से सांसद रह चुके तंवर ने साल 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने पिछले साल TMC भी ज्वॉइन की थी। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान: इमरान खान ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का नाम दिया
पाकिस्तान की सियासी हलचल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अब कल भी इस पर सुनवाई होगी। इमरान सरकार के भविष्य को लेकर अब कल कोर्ट में फैसला हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
HDFC-HDFC Bank मर्जर: कर्मचारियों, शेयरधारकों और ग्राहकों पर क्या होगा असर?
मार्केट कैप के लिहाज से मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस लिस्ट में दूसरे और एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर आते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Sri Lanka crisis: विपक्षी दलों ने मांगा राष्ट्रपति का इस्तीफा, सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव अस्वीकार किया
श्रीलंका में संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने विपक्ष सहित सभी राजनीतिक दलों को मंत्री पद स्वीकार करने को आमंत्रित किया था। विपक्षी दलों ने इसे अस्वीकार कर दिया है और इस्तीफा मांगा है। पढ़ें पूरी खबर
जोस बटलर का दावा, 'टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेलेगा ये खिलाड़ी, स्टार बनने के सभी गुण मौजूद'
जोस बटलर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बटलर ने बताया कि उनकी टीम का एक खिलाड़ी है, जिसमें सभी गुण मौजद हैं और वो तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए खेलेगा। पढ़ें पूरी खबर
'ये फिल्म नहीं आंदोलन है'- करण जौहर ने पहली बार अनुपम खेर की मूवी द कश्मीर फाइल्स पर तोड़ी चुप्पी
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने पूरे देश में एक लहर पैदा कर दी है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी बताने के लिए फिल्म, लाखों लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। कश्मीर फाइल्स ने न केवल दर्शकों का बल्कि देश के कई प्रभावशाली व्यक्तित्वों का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पढ़ें पूरी खबर