Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि केंद्र सरकार एक नया 'मॉडल कारागार मैनुअल' बना रही है जिसमें कैदियों के पुनर्वास, महिला कैदियों के लिए अलग जेल और खुली जेल समेत अनेक बिंदुओं को समाहित किया जाएगा।शाह ने औपनिवेशिक ब्रिटिश काल के दौरान कैदियों की पहचान संबंधी 1920 के कानून की जगह लेने वाले 'दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022' (Criminal Procedure Bill 2022) को लोकसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए रखते हुए कहा कि उक्त विधेयक को पृथक रूप से देखने के बजाय भावी मॉडल जेल मैनुअल के साथ देखना होगा।
उन्होंने कहा, 'सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया मॉडल कारागार मैनुअल बना रही है। इसे राज्यों को भेजा जाएगा। इसमें कैदियों के पुनर्वास, उन्हें समाज में पुनर्स्थापित करने, जेल के अधिकारियों के बीच अनुशासन, जेल की सुरक्षा, महिला कैदियों के लिए अलग जेल और खुली जेल आदि प्रावधानों को समाहित किया गया है।'
असम-मेघालय के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद, अमित शाह की मौजदूगी में दोनों मुख्यमंत्रियों ने किए समझौते पर हस्ताक्षर
वहीं इस दौरान अमित शाह का अलग ही अंदाज देखने में सामने आया जब टीएमसी सांसद की ओर से की गई टिप्पणी के जवाब में शाह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'मैं कभी भी किसी को डांटता नहीं हूं। मेरी आवाज जरा ऊंची है...
शाह ने इस दौरान कहा कि मानवाधिकारों का हवाला देने वालों को भी रेप पीड़ितों के मानवाधिकारों के बारे में सोचना चाहिए. वे (विपक्ष) केवल बलात्कारियों, लुटेरों की चिंता करते हैं, लेकिन केंद्र कानून का पालन करने वाले नागरिकों के मानवाधिकारों की चिंता करता है।