Hindi Samachar 4 July: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन सोमवार को सदन में महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली। होटल और रेस्तरां अब ग्राहकों से खाने के बिल पर सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने सोमवार को होटल और रेस्तरांओं को खाने के बिल में स्वत: लगने वाला सेवा शुल्क जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। उपभोक्ता इस तरह के किसी उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को विधायकों के वेतन एवं भत्तों में 66 फीसद से अधिक की वृद्धि से संबंधित विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर दी। देश में दिल्ली के विधायकों की सबसे कम तनख्वाह है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Maharashtra Govt Floor Test: फ्लोर टेस्ट में पास हुए एकनाथ शिंदे, समर्थन में मिले 164 वोट
महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन बेहद खास है। एकनाथ शिंदे ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है। उनके समर्थन में 164 विधायकों ने वोट किया है। वहीं आदित्य ठाकरे ने व्हिप के खिलाफ जारी होकर वोट दिया। पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानवापी मामले पर आज की सुनवाई खत्म, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
ज्ञानवापी केस मामले में अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी, गौर हो कि इस मामले सोमवार से सुनवाई शुरू हुई थी, एक बार फिर ज्ञानवापी मस्जिद मामला गरमाने की उम्मीद है, बीच में गर्मी की छुटि्टयों के बाद ये मामला फिर से सुर्खियों में है, पांच हिंदू महिलाओं ने श्रृंगार गौरी स्थल पर पूजा शुरू करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
होटल में खाना खाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब जबरदस्ती कोई नहीं वसूल सकेगा सर्विस चार्ज
होटल और रेस्टोरेंट द्वारा ग्राहकों से सर्विस चार्ज वसूलना सही है या गलत? इस बात पर देश में कई हफ्तों से बहस चल रही थी। सर्विस चार्ज को लेकर चल रही बहस ने एक अहम मोड़ लिया है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने सोमवार को सर्विस चार्ज को लेकर नए नियम बनाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे ने कहा- मुझे MVA सरकार में CM बनाया जाना था, लेकिन अजीत दादा ने विरोध किया, हुए भावुक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि पहले मुझे महा विकास अघाडी (MVA) सरकार में सीएम बनाया जाना था...लेकिन बाद में अजीत दादा (अजीत पवार) या किसी ने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनाया जाना चाहिए। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई और मैंने उद्धव जी से कहा कि आगे बढ़ो और मैं उनके साथ हूं। उस पोस्ट पर मेरी कभी नजर नहीं पड़ी। पढ़ें पूरी खबर
DMK सांसद ए राजा ने कहा- हमने अलग तमिलनाडु की मांग छोड़ी, अब राज्य की स्वायत्तता की मांग कर रहे
तमिलनाडु से DMK सांसद ए राजा ने रविवार को 'अलग तमिलनाडु' की मांग को हवा देते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया। अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले इस बयान की विपक्ष के कई लोगों ने आलोचना की है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि जब ये बयान दिया गया तब मंच पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी थे। पढ़ें पूरी खबर
पहले भी विवादित फिल्म बना चुकी हैं मणिमेकलाई, जानें कौन हैं लीना जिनके डॉक्यूमेंट्री पोस्टर से मचा गया बवाल
लीना मणिमेकलाई ने हाल ही में काली नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसके विवादित पोस्टर ने भारत में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। यहां जानिए कौन हैं लीना मणिमेकलाई जिनके ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगा है। पढ़ें पूरी खबर
''एक-दूसरे के खिलाफ 10 साल से खेल रहे और यह...'' कोहली के साथ तकरार पर बेयरस्टो ने कही बड़ी बात
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन छींटाकशी को अधिक तूल नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है। पढ़ें पूरी खबर