Hindi Samachar 8 June: केरल में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के 2,271 नए मामले सामने आए। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के लिए एमएलसी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में केशव प्रसाद मौर्य खास नाम हैं जो अपने गृह जनपद कौशांबी के सिराथू से चुनाव हार गए थे। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का कहना है कि उन्हें जेल भेजने की साजिश रची जा रही है। कोरोना की चौथी लहर का डर! DGCA ने हवाई यात्रियों के लिए लागू किए नियम, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Fourth Wave of Corona: क्या देश में दस्तक देने जा रही कोरोना की चौथी लहर? बीते 3 महीने में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस आए
केरल में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के 2,271 नए मामले सामने आए। बीते एक सप्ताह में इस राज्य में संक्रमण के 10,805 नए केस सामने आ चुके हैं। मई के अंतिम सप्ताह में राज्य में 1000 से ज्यादा केस आ रहे थे जो चार जून को बढ़कर 1500 से ज्यादा हो गए। पढें पूरी खबर-
पैगंबर विवाद के बीच ईरान के विदेश मंत्री का भारत दौरा, पेट्रोल से लेकर क्या इन पर बनेगी बात
ईरान उन मुस्लिम देशों में से एक है, जिसने भाजपा के पूर्व प्रवक्ता के पैंगबर मुहम्मद के बयान पर आपत्ति जताई थी। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तेल खरीद से लेकर चाबहार बंदरगाह और अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर भी अहम बातचीत हो सकती है। पढें पूरी खबर-
Jodhpur violence : जोधपुर में तनाव कायम, हिरासत में 4 लोग, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
Jodhpur soorsagar news : मारपीट का यह मामला सांप्रदायिक मोड़ लेने ही वाला था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और एक बड़ी सांप्रदायिक हिंसा करने से उन्हें रोक दिया। अभी पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। हिरासत में लिए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पढें पूरी खबर-
BJP MLC List 2022: यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के लिए सूची, जानें किसे मिला टिकट
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के लिए एमएलसी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में उन सभी चेहरों को टिकट दिया गया है जो योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सदस्य है। इस सूची में केशव प्रसाद मौर्य खास नाम हैं जो अपने गृह जनपद कौशांबी के सिराथू से चुनाव हार गए थे। पढें पूरी खबर-
सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है सरकार, शाहबाज शरीफ पर इमरान खान का हमला
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का कहना है कि उन्हें जेल भेजने की साजिश रची जा रही है। लेकिन जिस मकसद के साथ वो राजनीति में आए उसको हासिल करने के लिए उनकी संघर्ष जारी रहेगा। पढें पूरी खबर-
कोरोना की चौथी लहर का डर! DGCA ने हवाई यात्रियों के लिए लागू किए नियम
देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर (Corona 4th Wave) की आशंका बढ़ गई है। भारत में 93 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के पांच हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई है। पढें पूरी खबर-
'बेटे को कभी नहीं दिया जेब खर्च' अंतिम अरदास में पिता ने बताई कैसी थी सिद्धू मूसेवाला की लाइफ
सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद आज उनकी अंतिम अरदास उनके पैतृक मानसा गांव में हुआ। अंतिम संस्कार के बाद अंतिम अरदास में भी लाखों की संख्या में दिवंगत सिंगर के फैंस शामिल हुए थे। अंतिम अरदास से सिद्धू मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिंह की स्पीच का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह बता रहे हैं कि किन मुशकिलों से उन्होंने अपने बेटे की परवरिश की। पढें पूरी खबर-
Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
भारतीय महिला टीम की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 39 वर्षीय मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल प्रतिनिधित्व किया और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। हाल ही में न्यूजीलैंड में आयोजित महिला वनडे विश्व कप में उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। पढें पूरी खबर-
सिद्धू मूसा वाला मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, पहला शार्प शूटर सौरव महाकाल गिरफ्तार
सिद्धू मूसा वाला हत्याकांड में शामिल पहले शार्प शूटर सौरव महाकाल को पुणे ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग के शूटर संतोष जाधव के साथ मूसा वाला को मारने पंजाब आया था। पुलिस ने इस मामले में 8 शार्प शूटरों की पहचान की है। पढें पूरी खबर-