- कोरोना महामारी से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है
- इस लड़ाई में योगदान के लिए पीएम केयर फंड में डोनट कर रहा है देश
- आप भी डोनेट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो
कोरोना वायरस से होने वाली महामारी से बचाव के लिए पूरा भारत इस समय एकजुट होकर लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया है। बड़े स्तर पर इससे बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं। दिन-रात डॉक्टर पुलिस और सराकरी कर्मचारी देश को वापस से पटरी पर लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
ऐसे में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर फंड में राहत फंड के तौर पर दान देने की अपील की। इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए पीएम केयर फंड के लिए अकाउंट नंबर और सभी जरूरी जानकारियां दी जहां पर कोई भी अपनी इच्छा व क्षमता अनुसार अपना योगदान देश की इस लड़ाई में दे सकता है।
अगर आप भी पीएम केयर अकाउंट में डोनेट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इसके स्टेप्स-
- वेबसाइट pmindia.gov.in पर विजिट करें
- Click Here For Donation Details पर जाकर क्लिक करें
- QR code भी जेनरेट कर सकते हैं।
- पेमेंट कैटेगरी में नीचे जाकर Donation को सेलेक्ट करें।
- अब एक फॉर्म आएगा। फॉर्म को भरकर उसे सबमिट करें
- कंफर्मेशन पर क्लिक करें
- पेमेंट ऑप्शन आएगा जहां से आप अपने पसंदीदा ऑप्शन का चुनाव करें जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं
- पेमेंट कम्प्लीट करें। इसके बाद ये आपको इनवॉइस पेज पर ले जाएगा।
क्या है पीएम केयर पंड की डिटेल
अकाउंट नाम-PM CARES
अकाउंट नंबर- 2121PM20202
IFSC Code- SBIN0000691
SWIFT Code- SBININBB104
बैंक और ब्रांच नाम- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मेन ब्रांच नई दिल्ली
UPI ID- pmcares@sbi
इन मेथड से पेमेंट कर सकते हैं-
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक, आदि)
RTGS/NEFT