लाइव टीवी

पीएम मोदी का संदेश - पांच अप्रैल को रात 9 बजे आपके 9 मिनट चाहिए

Updated Apr 03, 2020 | 09:36 IST

PM Modi Announcement Video Today: वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित किया और लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के सहयोग की तारीफ की।

Loading ...
PM Modi Announcement Today: वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी ने कोरोना पर कही बड़ी बात
मुख्य बातें
  • एक बार फिर वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से रूबरू हुए पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती या दिया जलाएं
  • लॉकडाउन के दौरान लोगों के अनुशासन की पीएम मोदी ने की तारीफ

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉककडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लोगों के साथ वीडियो संदेश साझा कर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पांच अप्रैल को घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। 

उजाले की तरफ ले जाना है

पीएम मोदी ने कहा, 'जो इस संकट से सर्वाधिक प्रभावित हैं उन्हें कोरोना संकट से आशा की तरफ ले जाना है। इस संकट से जो अंधकार पैदा हुआ है उसे उजाले की तरफ ले जाना है। हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है। इस संडे पांच अप्रैल को हम सबकों मिलकर कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है। पांच अप्रैल को हमें महाशक्ति का जागरण करना है और 130 करोड़ लोगों की शक्ति को नई ऊंचाई पर ले जाना है। पांच अप्रैल को मैं रात 9 बजे सबके पांच मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइट बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।  9 मिनट तक जरूर जलाएं।'

नहीं लांघे सोशल डिस्टेंसिंग की सीमा

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यदि घर की लाइटें जरूर बंद करेंगे तो तब प्रकाश की उस महाशक्ति का आभास होगा। उस उजाले में हम ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है, 130 करोड़ देशवासी एक कही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं। इस आयोजन के समय किसी को भी एकत्र नहीं होना है। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी नहीं लांघना है। कोरोना की चैन तोड़ने का यहीं रामबाण इलाज है। पांच अप्रैल रात 9 बजे कुछल पल अकेले बैठकर मां भारती का स्मरण करिए, 130 करोड़ लोगों का स्मरण कीजिए जो हमें संकट की घड़ी में लड़ने की ताकत देगा।'

सामूहिक तरीके से लड़ी जा सकती है लड़ाई

पीएम मोदी ने कहा, 'जब आप लोग घरों में हैं तो कुछ लोग सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई वो कैसे अकेले लड़ सकता है और कितने दिन और घर में काटने पड़ेंगे। ये लॉकडाउन जरूर है और हम घर में अकेले नहीं है बल्कि एक सामूहिक प्रयास हर शख्स की ताकत है।समय-समय पर लोगों की सामूहिक शक्ति की भव्यता को दिखाना जरूरी होती है। जब देश इतनी बड़ी लडाई लड़ रहा हो तो ऐसी लड़ाई में जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करना चाहिए जो हमें मनोबला औऱ लक्ष्य देता है और उसकी प्राप्ति के लिए ऊर्जा भी देता है।'

देश की एकता का परिचय अभूतपूर्व

पीएम मोदी ने कहा, 'देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन पूरे हो रहे हैं इस दौरान आपने जिस तरह से आपने अनुशासन का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है। शासन, प्रशासन और लोगों ने मिलकर स्थिति को संभालने का भऱपूर प्रयास किया है। आपने इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस तरह से सहयोग किया वह दुनिया के लिए उदाहरण है। यह दिखाता है कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है। अब लॉकडाउन में आपकी कोशिश चरितार्थ हो रही है।'

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 53 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है। वहीं 155 लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी के बाद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इससे पहले गुरुवार शाम पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।