- देश में कोरोना वायरस के मामले फिर पकड़ने लगे हैं रफ्तार
- देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान सामने आए करीब 41 हजार केस
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकारों ने सख्त की पाबंदिया
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। पिछले चौबीस घंटे के अंदर देश में करीब 41 हजार नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब तथा तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेज गति से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में लंबे समय बाद 700 से अधिक नए केस दर्ज किए।
करीब 41 हजार नए मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,953 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है। इस अवधि के दौरान 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,558 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,88,394 तक पहुंच गई हैं जबकि कोरोना को मात देर डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,07,332 है।'
महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि महामारी से 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,208 हो गई है।
चार करोड़ लोगों को टीका
वहीं देश में कुल 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। मंत्रालय ने औपचारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश में शुक्रवार शाम सात बजे तक कुल 4,11,55,978 कोविड-19 टीके की खुराक दी गईं। इसके अनुसार दिन में 18,16,161 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। इस कुल संख्या में 76,86,920 स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 47,69,469 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई।
शिवराज बोले करेंगे सख्ती
महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोरोना के मामले फिर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बढ़ते मामलों को लेकर कहा, 'इंदौर, भोपाल, जबलपुर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसलिए शनिवार की रात को 10 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक इन शहरों में लॉकडाउन रहेगा। मेरी अपील है मास्क लगाएं, नहीं लगाने पर जनता के हित में सख्ती करनी पड़ेगी'