- गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग के बाद स्टेशन पर हड़कंप मचा
- Swarn Shatabdi Express Train के जेनरेटर कार में लगी आग
- घटना में कोई हताहत नही हुआ है
दिल्ली से लखनऊ जा रही हाईप्रोफाइल स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (Swarn Shatabdi Express Train) के जेनरेटर कार में आज सुबह आग लग गई, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची थी।
आग लगने की जानकारी के बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद किसी तरह जनरेटर कार को ट्रेन से अलग करके गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के पीछे रहने वाली जेनरेटर कार में आग लगी है, घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
दिल्ली से देहरादून आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में लगी थी आग
अभी 13 मार्च को हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर दिल्ली से देहरादून आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई थी ट्रेन उस वक्त कांसरो वन रेंज के जंगल के पास थी,कोच को ट्रेन अलग कर दिया गया, किसी के कोई हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई थी।ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मचने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोका था।
तत्काल डिब्बे को खाली कराने के साथ ही इस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही थी बताते हैं कि देखते ही देखते पूरी बोगी आग का गोला बन गई थी।