नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में संदिग्ध पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कार्रवाई को भारतीय सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास फॉरवर्ड पोस्ट के करीब, सतर्क सैनिकों द्वारा तीन-चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। अलर्ट सैनिकों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से घुसपैठ को रोका गया। भारतीय सेना ने ये जानकारी दी।
वहीं शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के चाकुरा इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।