- इनपुट मिलने पर किश्तवाड़ पुलिस ने जासूस को दबोचा
- सेना की गतिविधियों की जानकारी भेज रहा था पाक
- इस गिरफ्तारी के बाद हो सकते हैं और पाक एजेंट गिरफ्तार
ISI Agent: जम्मू-कश्मीर में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पाकिस्तान का एक जासूस पकड़ा गया। इनपुट मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आईएसआई का जासूस को दबोच लिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ में पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए जासूस की पहचान चेर्गी डूल के एक स्थानीय गुर्जर अब्दुल वाहिद के रूप में हुई है। ये सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर को विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों की गुप्त जानकारियां भेज रहा था।
पुलिस ने कहा कि उसे किश्तवाड़ पुलिस, 11 आरआर और मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा संयुक्त इनपुट मिला था। जिसके आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है। किश्तवाड़ थाने में ईएओ एक्ट की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।
पुलिस ने दावा किया कि वाहिद ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उससे और पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। जिसके बाद और गिरफ्तारी की उम्मीद है।
इससे पहले राजस्थान ने भी दो पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा गया था। राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एजेंट होने के संदेह में दो लोगों को जासूसी के आरोप में भीलावाड़ा और जयपुर से गिरफ्तार किया था।
तब राजस्थान पुलिस ने कहा था- "दोनों आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स का पिछले कुछ महीनों से विश्लेषण किया गया और यह पाया गया कि पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भारतीय नागरिकों के नाम पर सिम कार्ड और टेलीफोन नंबर प्रदान करके सोशल मीडिया अकाउंट बनाने में मदद कर रहा था।"
ये भी पढ़ें- Russian Spy: पूर्व रूसी महिला जासूस ने किया खुलासा-कैसे उसे लक्ष्यों में घुसपैठ करने के लिए 'सेक्स तकनीक' सिखाई गई