- गुरुप्रकाश को अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बोलने का था आमंत्रण
- लेफ्ट छात्रों तथा कुछ अन्य छात्रों के विरोध के चलते LSR ने आमंत्रण किया रद्द
- गुरुप्रकाश सहायक प्रोफेसर होने के अलावा, बीजेपी प्रवक्ता भी हैं
नई दिल्ली: अम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर लेडी श्रीराम कॉलेज के छात्रों से बात करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान के निमंत्रण को रद्द कर दिया है। यह फैसला छात्र समुदाय के कुछ सदस्यों के विरोध के बाद लिया गया। भाजपा के प्रवक्ता होने के साथ-साथ पासवान पटना विश्वविद्यालय में कानून के सहायक प्रोफेसर और दलित इंडिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सलाहकार भी हैं। उन्होंने सुदर्शन रामबद्रन के साथ मेकर्स ऑफ द मॉडर्न दलित हिस्ट्री नामक पुस्तक का सह-लेखन भी किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पासवान ने इसे "असहिष्णुता की पराकाष्ठा" बताया।
किया गया था आमंत्रित
गुरु प्रकाश को एलएसआर के एससी / एसटी सेल द्वारा ज़ूम पर, "अम्बेडकर बियॉन्ड कांस्टीट्यूशन" पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। मंगलवार की सुबह, पासवान को आमंत्रित करने वाले छात्र बने बताया कि "छात्र निकाय के आक्रोश" उनका आमंत्रण रद्द कर दिया गया है। उनको भेजे गए संदेश में कहा गया, 'हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के लिए हमने जो वार्ता निर्धारित की थी, उसे रद्द किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन इस बात से असहमति जताते हुए छात्रसंघ की ओर से भारी आक्रोश जताया गया है। यह कर्नाटक और जेएनयू के हालिया घटनाक्रमों के मिश्रण पर आधारित प्रतिक्रिया है। चूंकि, हम अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के माहौल को, विशेष रूप से एलएसआर को एक अकादमिक के बजाय एक राजनीतिक स्थान बनने से रोकना चाहते हैं, इसलिए इस आयोजन को रद्द करना संस्थान के हित में था।'
एसएफआई ने किया था विरोध
प्रकोष्ठ के समन्वयक जिन्होंने गुरु पासवान को निमंत्रण दिया था, ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया: 'मेरे साथ तीन अन्य छात्र समन्वयक हैं और सभी ने शुरू में उन्हें आमंत्रित करने के लिए सहमति व्यक्त की थी। हालांकि, जब छात्र संघ के सदस्यों ने आपत्ति जताई और चिंता जताई, तो अन्य समन्वयकों ने कहा कि हमें उन्हें आमंत्रित नहीं करना चाहिए। चूंकि केवल मैं इसके पक्ष में था, इसलिए हम इसके साथ नहीं जा सके।' कॉलेज के स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) यूनिट के सदस्य उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने इसका विरोध किया था। एसएफआई माकपा का छात्र संगठन है।
पासवान ने बताया असहिष्णुता
पासवान ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया: “मुझे लगभग एक सप्ताह पहले आमंत्रित किया गया था और मंगलवार की सुबह ही मुझे रद्द करने का संदेश मिला। यह उच्चतम स्तर की असहिष्णुता है। मैं उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार था... मेरी राजनीतिक संबद्धता के अलावा, मैं एक अकादमिक पृष्ठभूमि से भी आता हूं, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से भी, किसी व्यक्ति को उलझाने और बोलने से रोकना सही नहीं है। मैं दलित समुदाय का एक दलित नेता की जयंती पर दलित मुद्दों पर बोलने को तैयार हूं। यह ठीक नहीं है।"
JNU नॉनवेज विवाद: जानिए रामनवमी के मौके पर क्यों हुई ABVP और लेफ्ट छात्रों में झड़प? 20 लोग घायल